13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aashram 4: ‘बाबा निराला’ बनकर फिर लौटेंगे बॉबी देओल, बबिता भाभी बनीं त्रिधा चौधरी ने दिया बड़ा अपडेट, बोलीं- मेकर्स बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं

Aashram 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सीरीज में बबिता भाभी का किरदार निभा चुकीं त्रिधा चौधरी ने बताया कि बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज की शूटिंग 2026 में शुरू होगी. जानिए रिलीज टाइमलाइन.

Aashram 4: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं. बाबा निराला के दमदार किरदार में बॉबी देओल को जहां दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं, बबीता भाभी के रोल में त्रिधा चौधरी भी जबरदस्त चर्चा में रहीं.

‘आश्रम’ की लगातार मिल रही सफलता के बाद अब फैंस बेसब्री से आश्रम सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच बबीता भाभी का किरदार निभाने वाली त्रिधा चौधरी ने सीरीज के चौथे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

आश्रम 4 की शूटिंग और रिलीज को लेकर बड़ा खुलासा

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में त्रिधा चौधरी ने बताया कि ‘आश्रम 4’ पर काम जल्द शुरू होने वाला है. एक्ट्रेस ने कहा, “हम लोग जल्द ही इस पर काम शुरू करने वाले हैं. साल 2026 में ‘आश्रम 4’ की शूटिंग शुरू होगी और मेकर्स दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं.”

ऐसे में माना जा रहा है कि आश्रम सीजन 4 दर्शकों को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में देखने को मिल सकता है.

सुपरमार्केट से शुरू हुई बबीता भाभी बनने की कहानी

इंटरव्यू के दौरान त्रिधा चौधरी ने यह भी बताया कि उन्हें ‘आश्रम’ सीरीज कैसे मिली और यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं एक सुपरमार्केट में थी, तभी मेरी मुलाकात कास्टिंग डायरेक्टर माधवी भट्ट से हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि प्रकाश सर मुझे ‘आश्रम’ के लिए कंसीडर कर रहे हैं और मुझे जरूर ऑडिशन देना चाहिए.”

बबीता भाभी के लिए बढ़ाया वजन

त्रिधा ने खुलासा किया कि शुरुआत में डायरेक्टर प्रकाश झा को लगा था कि वह बबीता भाभी के किरदार के लिए थोड़ी छोटी दिखती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने खास तौर पर अपना वजन बढ़ाया. जब वह दोबारा डायरेक्टर से मिलीं, तो प्रकाश झा उन्हें देखकर काफी खुश हुए और कहा कि वह इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar में अक्षय खन्ना को 7 बार थप्पड़ मारने पर ऑनस्क्रीन पत्नी सौम्या टंडन ने किया रिएक्ट, कहा- वह इतने अनुभवी एक्टर हैं

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel