13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 केस वाले पति की ‘विरासत’, जेल के बाद पत्नी बनी लेडी डॉन! शराब तस्करी की मास्टरमाइंड सुमन देवी गिरफ्तार

Patna Crime News: पति एक कुख्यात अपराधी जिसपर 35 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. पत्नी जेल जाने के बाद संभाली पति का धंधा. 10 से अधिक आपराधिक मामलों में दर्ज कौन है बिहार की ‘लेडी डॉन’ सुमन देवी जिसका शराब तस्करी में फैला है जबरदस्त नेटवर्क ?  

Patna Lady Don News: पटना जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिहार पुलिस के निर्देश पर 13/14 दिसंबर की रात पूरे जिले में अभियान चलाया गया. इसी दौरान चौक थाना पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार से जुड़ी सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया. 

लंबे समय से फरार थी सुमन 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन देवी धवलपुरा टीओओपी के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही 14 दिसंबर को पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया. वह चौक थाना कांड संख्या 129/22 में लंबे समय से फरार चल रही थी.

क्या है पूरा मामला ? 

पुलिस के मुताबिक, सुमन देवी पर कुल 12 मामले दर्ज हैं. इनमें से एक मामला हत्या का है, जबकि बाकी सभी मामले अवैध शराब से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि वह दूसरे इलाकों से शराब मंगवाकर पटना सिटी में बेचती थी और पुलिस को उसकी तलाश काफी दिनों से थी.

पति भी कुख्यात अपराधी 

इस मामले में एक और अहम बात सामने आई है. सुमन देवी के पति जयकान्त राय भी पहले जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल रह चुके हैं. उन्हें कुछ महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और फिलहाल वे भागलपुर केन्द्रीय जेल में बंद हैं. 

Also read: चाचा, मामा, फूफा के ब्लैक मनी से खरीद रखी है आपने भी जमीन और गाड़ी, तो ED, CBI को है आपकी तलाश

पुलिस ने क्या कहा ? 

पुलिस ने बताया कि सुमन देवी और उसके साथियों के खिलाफ अपराध से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है. इस पूरी कार्रवाई को चौक थाना पुलिस की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर, नीशा कुमारी सहित महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel