18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिम वालों के लिए खुशखबरी! बिना तेल-बिना ब्रेड वाला ब्रेड पकोड़ा, शेफ कुणाल कपूर ने बताई रेसिपी

Bread Pakora Recipe: ठंड के मौसम में पकौड़ा खाने का मन तो करता है, लेकिन सेहत आड़े आ जाती है. ऐसे में शेफ कुणाल कपूर की यह रेसिपी बिना ब्रेड और बिना तेल के स्वादिष्ट ब्रेड पकोड़ा बनाने का आसान तरीका बताती है. जानिए 30 मिनट में बनने वाला हेल्दी और जिम-फ्रेंडली स्नैक्स को बनाने का तरीका.

Bread Pakora Recipe: ठंड के मौसम में शाम की हल्की भूख लोगों को समोसे, पकौड़े की ओर खींचती है. क्योंकि यह खाने में स्वादिष्ट होती है. लेकिन हर रोज इसे खाना सेहत के नजरिये से सही नहीं है. क्योंकि ब्रेड ज्यादातर मैदे का होता है जो शरीर के लिए ठीक नहीं रहता है. इसके अलावा डीप फ्राइड भी हेल्थ के अच्छा नहीं रहता है. क्योंकि यह मोटापा और कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है. और जिम जाने वाले लोग तो इसे खाने बचते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप बिना ब्रेड और तेल के भी ब्रेड पकोड़ा बना सकते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि बिना ब्रेड के ब्रेड पकोड़ा बनाना कैसे संभव है. तो आज हम इसी के बारे में आपको बताएंगे. और यह नुस्खा हम अपने मन नहीं बताने जा रहे हैं बल्कि यह रेसिपी मशहूर शेफ कुनाल कपूर ने बतायी है. यह ऐसा तरीका है, जो स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखता है. खास बात ये है कि इसे बनाने में 30 से 40 मिनट से ज्यादा नहीं लगेंगे. आइये जानते हैं बनाने का तरीका

सामग्री (Ingredients)

  • बेसन- 2 कप
  • दही- ½ कप
  • पानी- लगभग 1½ कप
  • कटा प्याज- ¼ कप
  • हरी मिर्च- 1 चम्मच (कटी हुई)
  • अदरक- 1 चम्मच (कटा हुआ)
  • हरा धनिया- 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ½ चम्मच
  • मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • जीरा- 1 चम्मच
  • कसूरी मेथी पाउडर- ½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • बेकिंग सोडा / ईनो- 1 चुटकी
  • चाट मसाला – स्वादानुसार
  • हल्का तेल- तवे/सैंडविच मेकर/कढ़ाही पर लगाने के लिए

Also Read: Dahi Boondi Chaat Recipe: खट्टे-मीठे और तीखेपन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, पहली बाइट में ही दिल जीत लेगी ये दही बूंदी चाट

बनाने का तरीका (Step by Step)

  • ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बैटर तैयार करना होगा. इसके लिए एक बड़े बर्तन में बेसन, दही डाल दें.
  • फिर उसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक, धनिया, हल्दी, मिर्च पाउडर, जीरा, कसूरी मेथी और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें. इसके बाद उसमें पानी मिलाकर घोल को गाढ़ा सा बैटर बनाएं.
  • अब उसमें बेकिंग सोडा डालें और इसे हल्का मिलाएं. ध्यान रखें 2 कप बेसन के लिए सिर्फ 1 चुटकी (¼ टीस्पून से भी कम) बेकिंग सोडा काफी है.
  • अब सैंडविच मेकर में हल्का तेल स्प्रे करें, बैटर डालें और सुनहरा होने तक पकाएं. अगर सैंडविच मेकर नहीं है तो नॉन-स्टिक तवे, अप्पे पैन, कढ़ाही, का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको अपने पास उपलब्ध बर्तन को गर्म करना होगा. जब गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा तेल लगाएं और बैटर को गोल-गोल डालकर दोनों तरफ सेंकें.
  • अब इसे आप धनिया, टमाटर और हरी मिर्च की चटनी के साथ गर्मा गरम परोसे. लीजिए आपका बिना ब्रेड के पकोड़ा तैयार हो गया है.

इस डिश की खास बातें

  • इसमें ब्रेड और डीप फ्राई के लिए ज्यादा तेल का इस्तेमाल नहीं
  • यह हल्का होने के साथ साथ हेल्दी स्नैक है. जो आसानी से पचेगा
  • घर में आसानी से बन जाता है. जिससे घर के सभी लोग पसंद करेंगे
View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

Also Read: Sarso ka Bhujiya Recipe in Hindi: मिनटों में बनाए बिहारी स्टाइल सरसों का भुजिया

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel