Advertisement
रांची : संत जेवियर्स के छात्र ने तनाव में की खुदकुशी
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में पढ़नेवाले 12वीं (आइकॉम) के छात्र अनिकेत कुमार (17) ने गमछी के सहारे आत्महत्या कर ली़ वह कांके रोड में क्षीर सागर अपार्टमेंट के कमरा नंबर-501 में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करता था. गोंदा पुलिस ने उसके रिश्तेदार राकेश कुमार के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज […]
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में पढ़नेवाले 12वीं (आइकॉम) के छात्र अनिकेत कुमार (17) ने गमछी के सहारे आत्महत्या कर ली़ वह कांके रोड में क्षीर सागर अपार्टमेंट के कमरा नंबर-501 में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करता था. गोंदा पुलिस ने उसके रिश्तेदार राकेश कुमार के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है़ राकेश कुमार ने बताया है कि अनिकेत की परीक्षा चल रही है. संभव है कि परीक्षा के तनाव में आकर उसने आत्महत्या की होगी. बुधवार को अर्थशास्त्र की परीक्षा थी. अनिकेत मूल रूप से मोकामा के हाथीदह के समीप महेंद्रपुर का निवासी था़ उसके पिता अनिल कुमार मोकामा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर है़ं सूचना मिलने के बाद वह रांची आ गये है़ं
राकेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि परीक्षा के कारण अनिकेत तनाव में दिख रहा था, लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं की. मंगलवार की रात खाना खाने के बाद रात भर पढ़ाई करता रहा. बुधवार की सुबह 7: 15 बजे जब घरवाले उसे उठाने गये तो देखे कि अनिकेत का शव पंखे के सहारे झूल रहा था़ गमछी काटकर उसे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी़ उसका अंतिम संस्कार मोकामा में किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement