Advertisement
रांची : अप्रैल में होगी प्रदीप-बंधु की रैली, राहुल आयेंगे
रांची : झाविमो से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की रैली की तैयारी में है़ं सूचना के मुताबिक दोनों ही विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रैली कर ताकत दिखाना चाहते है़ं विधायक श्री यादव गोड्डा व श्री तिर्की रांची में रैली करना चाहते है़ं सूचना के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान भी दो […]
रांची : झाविमो से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की रैली की तैयारी में है़ं सूचना के मुताबिक दोनों ही विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रैली कर ताकत दिखाना चाहते है़ं विधायक श्री यादव गोड्डा व श्री तिर्की रांची में रैली करना चाहते है़ं सूचना के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान भी दो जगहों पर रैली के लिए तैयार है़
विधायकों की रैली अप्रैल में हो सकती है़ पहले मार्च में रैली की चर्चा थी़ राहुल गांधी मार्च में देश से बाहर रहेंगे़ इसकी सूचना विधायकों को दे दी गयी है़ अप्रैल में रैली की तैयारी करने को कहा गया है़ इधर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी में दो कद्दावर नेता शामिल हुए है़ं पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित है़ं रैली को लेकर दिल्ली में आलाकमान से चर्चा हुई है़ अप्रैल महीने में रैली को लेकर विचार किया जा रहा है़ केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद तिथि तय की जायेगी़
इरफान पहुंचे दिल्ली, प्रदीप की ज्वाइनिंग से नाराज
इधर पार्टी के विधायक इरफान अंसारी दिल्ली पहुंच गये है़ं विधायक अंसारी कांग्रेस में प्रदीप यादव की ज्वाइनिंग से नाराज है़ं उन्होंने इसको लेकर अपनी असहमति प्रदेश के नेताओं के समक्ष भी रखी है़ विधायक दिल्ली में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से मिल कर अपनी बातें रखेंगे़ विधायक का कहना है श्री यादव के कांग्रेस में शामिल होने से संगठन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा़ उन्होंने कहा कि आलाकमान से मिल कर सारी बातें रखेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement