बेड़ो : थाना क्षेत्र के चनगनी दरहामर्चा गांव में शुक्रवार की शाम संतू महतो के दो बच्चों की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. इनमें पिंकी कुमारी (सात वर्ष) व प्रिंस महतो (पांच वर्ष) शामिल हैं. दोनों सात पड़हा स्कूल चनगनी में पढ़ते थे. पिंकी कक्षा दो में पढ़ती थी. प्रिंस कक्षा एक में था.
Advertisement
डूबने से भाई-बहन की मौत
बेड़ो : थाना क्षेत्र के चनगनी दरहामर्चा गांव में शुक्रवार की शाम संतू महतो के दो बच्चों की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. इनमें पिंकी कुमारी (सात वर्ष) व प्रिंस महतो (पांच वर्ष) शामिल हैं. दोनों सात पड़हा स्कूल चनगनी में पढ़ते थे. पिंकी कक्षा दो में पढ़ती थी. प्रिंस कक्षा एक में […]
घटना शुक्रवार की है. दोपहर में स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों बहन-भाई घर में बस्ता रख कर खेत की अोर खेलने निकले थे. जब शाम में वे घर नहीं पहुंचे. तो परिजन उनकी तलाश में जुटे. इसी क्रम में रात नौ बजे उन्हें गेडया उरांव के कच्चे कुआं में प्रिंस का चप्पल दिखा. संदेह पर ग्रामीणों ने कुआं में झग्गड़ डाला, तो दोनों बच्चों का शव मिला. घटना के बाद संतु महतो के घर में कोहराम मच गया. गांव में यह बात आग की तरह फैल गयी.
शुक्रवार को परिजनों की सहमति पर पंचायत की मुखिया आशामणी मिंज, ग्राम प्रधान पंचु मिंज व ग्रामीणों द्वारा विचार-विमर्श के बाद दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. उधर, दो छात्रों की मौत पर सात पड़हा स्कूल में शोकसभा कर दो मिनट का मौन रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement