14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तार गिरने से रांची-सांकी ट्रेन तीन घंटे बीआइटी स्टेशन पर खड़ी रही

रांची : रांची से सांकी जा रही ट्रेन मंगलवार को बीआइटी स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक खड़ी रही. ट्रेन सुबह 6.30 बजे बीआइटी स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर ट्रेन के चालक को सूचना दी गयी कि ट्रैक पर बिजली का तार गिरा हुआ है. तार हटाने के बाद ही ट्रेन को सिग्नल मिलेगा. ज्ञात हो […]

रांची : रांची से सांकी जा रही ट्रेन मंगलवार को बीआइटी स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक खड़ी रही. ट्रेन सुबह 6.30 बजे बीआइटी स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर ट्रेन के चालक को सूचना दी गयी कि ट्रैक पर बिजली का तार गिरा हुआ है. तार हटाने के बाद ही ट्रेन को सिग्नल मिलेगा. ज्ञात हो कि रांची-सांकी लाइन में विद्युतीकरण कार्य चल रहा है. रात में असामाजिक तत्वों ने तार की चोरी कर ली.
इस दौरान बिजली का तार कुछ दूरी तक रेलवे ट्रैक पर गिर गया था. ट्रैक से बिजली का तार करीब तीन घंटे बाद 10.36 बजे हटाया गया. इसके बाद रांची-सांकी ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कई यात्री ट्रेन से उतर कर निजी वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हुए. मालूम हो कि बीआइटी रेल लाइन धनबाद रेल डिवीजन में पड़ती है. इस लाइन में इन दिनों लगातार बिजली तार की चोरी हो रही है, लेकिन रेलवे द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें