37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शौचालय घोटाला : अभियुक्तों ने पिता-पत्नी के खाते में डाले पैसे

शकील अख्तर रांची : गुमला में शौचालय घोटाले के अभियुक्तों उज्ज्वल व धीरज ने अपने पिता और पत्नी के बैंक खातों में घोटाले का पैसा जमा किया. अभियुक्तों और उनके रिश्तेदारों के नाम विभिन्न बैंक खातों की जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. इस बीच शौचालय घोटाले में मिली सूचनाओं को गुमला के उपायुक्त […]

शकील अख्तर
रांची : गुमला में शौचालय घोटाले के अभियुक्तों उज्ज्वल व धीरज ने अपने पिता और पत्नी के बैंक खातों में घोटाले का पैसा जमा किया. अभियुक्तों और उनके रिश्तेदारों के नाम विभिन्न बैंक खातों की जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. इस बीच शौचालय घोटाले में मिली सूचनाओं को गुमला के उपायुक्त शशि रंजन ने गंभीरता से लेते हुए सभी बीडीओ को 10 दिनों में भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
गुमला में हुए शौचालय घोटाले की जांच में पाया गया है कि कंसल्टेंट उज्ज्वल कुमार होता ने पिता जगदीश होता के बैंक खाते में घोटाले का पैसा जमा किया है. उज्ज्वल के पिता जगदीश होता के नाम एक्सिस बैंक में खोले गये खाते में सिर्फ अगस्त 2019 में 24 लाख रुपये जमा किये गये थे.
यह रकम शौचालय निर्माण के लिए ग्राम स्वच्छता समितियों को दिये गये पैसों को नकद के रूप में वापस लेकर घोटाले में शामिल अभियुक्तों ने रिश्तेदारों के खातों में जमा की है. जगदीश होता के खातों के ब्योरे से इसकी पुष्टि होती है कि इसमें सबसे ज्यादा 22 अगस्त को नौ लाख रुपये नकद जमा किये गये. खाते से 13 सितंबर को नौ लाख रुपये की निकासी भी की गयी.
घोटाले की रकम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार करनेवाले अभियुक्त धीरज कुमार राय के मामले की जांच में पत्नी शिवानी देवी और अपने खाते में पैसा जमा करने की पुष्टि हुई है.
जांच में पाया गया है कि धीरज ने पत्नी के नाम खोले गये खाते में सिर्फ फरवरी 2019 में 50.20 लाख रुपये जमा किये हैं. यह रकम सिर्फ छह दिनों में जमा की गयी है. शिवानी के खातों की जांच में पाया गया कि 16 फरवरी को चार बार में इस खाते में कुल 16.90 लाख रुपये जमा किये गये.शिवानी के खाते में भी जिस तेजी से पैसा जमा किया गया, उसी तेजी से निकाला गया. घोटाले के अभियुक्त धीरज के खाते में भी लगातार भारी रकम जमा होने की पुष्टि हुई है.
उपायुक्त ने सभी बीडीओ को 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश
जगदीश के खाते में जमा
तिथि राशि
1-8-2019 दो लाख
2-8-2019 साढ़े चार लाख
3-8-2019 पांच लाख
21-8-2019 एक लाख
22-8-2019 नौ लाख
शिवानी के खातों में जमा
तिथि राशि
16-2-2019 दो लाख
16-2-2019 4.70 लाख
16-2-2019 छह लाख
16-2-2019 चार लाख
18-2-2019 7.50 लाख
धीरज राय के खाते में जमा
तिथि राशि
12-10-2018 पांच लाख
15-10-2018 आठ लाख
15-10-2018 10.50 लाख
22-10-2018 15 लाख
24-10-2018 10 लाख
कितने शौचालय बने हैं, जांच करें
उपायुक्त शशि रंजन ने मामले की गंभीरता के देखते हुए शौचालयों के निर्माण का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. इस सिलसिले में उन्होंने जिले के सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम स्वच्छता समितियों को दिये गये पैसों के मुकाबले इस बात की जांच करें कि कितने शौचालय बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें