7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 28 शिक्षकों का वेतन रुका

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर विवि प्रशासन ने 28 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है. इसमें 18 रेगुलर टीचर और 10 अनुबंधित व गेस्ट फैकल्टी हैं. कुलपति के अनुसार काम में लापरवाही बरतने के कारण सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगायी गयी […]

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर विवि प्रशासन ने 28 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है. इसमें 18 रेगुलर टीचर और 10 अनुबंधित व गेस्ट फैकल्टी हैं. कुलपति के अनुसार काम में लापरवाही बरतने के कारण सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगायी गयी है.
विवि की ओर से पहली बार ऐसा किया गया है कि इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों के वेतन पर रोक लगायी गयी हो. शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है और कहा है कि वेतन रोकना गलत बात है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इस दौरान जब जांच हुई, तो पता चला कि 28 शिक्षक अनुपस्थित हैं. इसकी रिपोर्ट कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा को भेजी गयी. जिसके बाद कुलपति ने सभी 28 शिक्षकों का एक महीने का वेतन रोक दिया है.
इसमें 18 रेगलुर शिक्षक को शोकॉज जारी किया गया है, जबकि 10 अनुबंधित शिक्षकों और गेस्ट फैकल्टी को आवेदन देकर अनुपस्थित रहने का कारण बताने के लिए कहा गया है. 18 रेगुलर शिक्षकों में असिस्टेंट शिक्षक का औसत वेतन 84 हजार और एसोसिएट शिक्षक का वेतन एक लाख रुपये से अधिक है.
विवि को सैलरी रोकने का अधिकार नहीं : डीएसपीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास का कहना है कि सभी शिक्षकों के साथ एक जैसा व्यवहार किया गया है. इसमें 65 साल के भी शिक्षक हैं, जो इसी वर्ष रिटायर होनेवाले हैं. इसके अलावा दिव्यांग शिक्षक भी शामिल हैं. जो शिक्षक सेमिनार में गये हैं, उन पर भी कार्रवाई की गयी है. विवि में परीक्षा व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विवि को सैलरी रोकने का अधिकार नहीं है.
क्या कहता है विवि
जो परीक्षा ड्यूटी में नहीं थे, उन शिक्षकों कावेतन रोका गया है. समय से परीक्षा की ड्यूटी नहीं करने के कारण कार्रवाई की गयी है.
डॉ सत्यनारायण मुंडा, कुलपति, डीएसपीएमयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें