Advertisement
रांची : दुकानें हटाने गयी टीम मंत्री का नाम सुनते ही लौटी
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम अतिक्रमण हटाने मोरहाबादी मैदान पहुंची थी रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मोरहाबादी मैदान पहुंची थी. यहां निगम की टीम ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के समीप लगने वाली सब्जी दुकानों को हटाने का कार्य शुरू किया. इस दौरान दुकानदारों ने इसका […]
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम अतिक्रमण हटाने मोरहाबादी मैदान पहुंची थी
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मोरहाबादी मैदान पहुंची थी. यहां निगम की टीम ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के समीप लगने वाली सब्जी दुकानों को हटाने का कार्य शुरू किया. इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव को बुलाने की बात कही. इसके बाद टीम वापस लौट गयी.
अतिक्रमण हटाते-हटाते निगम की टीम एक जूस स्टॉल के समीप पहुंची और स्टॉल को हटाने का आदेश दिया. तभी स्टॉल के संचालक ने विनोद भगत नामक एक व्यक्ति को बुला लिया. विनोद भगत ने निगम की टीम से कहा कि तुम लोग सिर्फ गरीबों को ही उजाड़ना जानते हो.
अमीरों पर किसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं करते हो. उसने कहा कि जाओ जाकर नगर आयुक्त को कह दो कि कोई दुकानदार दुकान नहीं हटायेगा. इसके बाद निगम की टीम भी अड़ गयी कि हर हाल में स्टॉल को हटाया जायेगा. इसके बाद लोगों ने कहा कि वे चले जायें. अन्यथा वे मंत्री रामेश्वर उरांव को बुलायेंगे. मंत्री का नाम सुनने के बाद निगम की टीम वापस लौट गयी. हालांकि निगम की टीम ने जाते-जाते जूस स्टॉल संचालक को चेतावनी दी कि वे स्वेच्छा से अपना स्टॉल हटा लें, अन्यथा जेसीबी बुलाकर स्टॉल को हटवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement