बेड़ो : झारखंड आंदोलनकारी सह जेवीएम के पूर्व जिला पदाधिकारी महुगांव निवासी रामलखन सिंह (85) का शुक्रवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. अंतिम संस्कार महुगांव स्थित मुक्तिधाम में किया गया. बड़े पुत्र रामकृत सिंह ने मुखाग्नि दी.
स्व सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. मृदुभाषी रामलखन सिंह अपने समय में क्षेत्र के जाने-माने पहलवान थे. झारखंड स्थापना दिवस समारोह में सरकार द्वारा उन्हें झारखंड आंदोलनकारी के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था. स्व सिंह का सारा जीवन सामाजिक कार्यों में बीता. उनके एक पुत्र नवल किशोर सिंह समाजसेवी हैं. स्व सिंह की अंतिम यात्रा में विधायक बंधु तिर्की, बीडीओ विजय कुमार सोनी, नकुल सिंह, मोद्दसिह हक, राजकमल गोप, सुनील कच्छप, मचकुर सिद्दीकी, अनमोल टोप्पो, रंथा उरांव, बिरसु उरांव, साबिर मीर, पंचु उरांव, संजय कच्छप, मीर मुस्लिम, फिलमोन बेक, परवेज आलम, बबलू खान समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.