Advertisement
रांची : सड़क पर डांस कर रहे युवकों को दारोगा ने हटने को कहा तो पीटा, केस
रांची : चुटिया थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार को गुरुवार रात अमर चौक पूजा पंडाल के पास युवकों ने पीट कर घायल कर दिया. उनके साथ गाली-गलौज भी की और बाद में आइकार्ड तक छीन लिया. मामले में दारोगा की शिकायत पर चुटिया थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट और गाली-गलौज करने के […]
रांची : चुटिया थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार को गुरुवार रात अमर चौक पूजा पंडाल के पास युवकों ने पीट कर घायल कर दिया. उनके साथ गाली-गलौज भी की और बाद में आइकार्ड तक छीन लिया.
मामले में दारोगा की शिकायत पर चुटिया थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में शुक्रवार को केस दर्ज किया गया. केस में चंचल केसरी, अमित केसरी सहित छह-सात अन्य युवकों को आरोपी बनाया गया है. चुटिया पुलिस के अनुसार, सरस्वती पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी पुलिस पदाधिकारियों को पेट्रोलिंग की जिम्मेवारी दी गयी थी. जितेंद्र कुमार भी बाइक से पूजा पंडाल विधि-व्यवस्था देखने गये थे. वहां युवक सड़क पर ही डांस कर रहे थे. युवकों को दारोगा ने किनारे हटने को कहा. इस पर डांस करनेवाले युवक दारोगा से भिड़ गये. उनका कॉलर पकड़ लिया और उलझ गये. जब दारोगा ने विरोध किया, तब युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक दारोगा को पहले से पहचानते भी थे. इसके बावजूद उन्होंने बचने के लिए अपना आइकार्ड युवकों को दिखाया. उन्हें बताया भी कि वे चुटिया थाना में पदस्थापित हैं. इसके बावजूद मारपीट करनेवाले युवकों ने उन्हें नहीं छोड़ा. युवकों ने दारोगा का आइकार्ड छीन लिया. संभवत: युवक शराब के नशे में रहे होंगे. मारपीट के आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement