22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हवाई जहाज के इंजन का फोर्जिंग बनायेगा एचइसी

डीएमआरएल की टीम ने किया एचइसी का दौरा रांची : एचइसी में पहली बार हवाई जहाज के इंजन का फोर्जिंग बनाया जायेगा. इस बाबत शुक्रवार को डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेट्री (डीएमआरएल) हैदराबाद की टीम में शामिल डॉ एमएस राव और वेंकट रमन ने एचइसी का दौरा किया. दोनों वैज्ञानिकों ने एचइसी के अधिकारियों के साथ […]

डीएमआरएल की टीम ने किया एचइसी का दौरा
रांची : एचइसी में पहली बार हवाई जहाज के इंजन का फोर्जिंग बनाया जायेगा. इस बाबत शुक्रवार को डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेट्री (डीएमआरएल) हैदराबाद की टीम में शामिल डॉ एमएस राव और वेंकट रमन ने एचइसी का दौरा किया. दोनों वैज्ञानिकों ने एचइसी के अधिकारियों के साथ मुख्यालय में बैठक की. बैठक में एचइसी की ओर प्रेजेंटेंशन दिया गया.
इसमें बताया गया कि एचइसी किन-किन क्षेत्रों में कार्य कर सकता है. इसके बाद डीएमआरएल की टीम ने एचइसी के एफएफपी व एचएमबीपी प्लांट का भ्रमण किया व वहां बन रहे उपकरणों को देखा और एचइसी की क्षमता के बारे में जाना.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी पहली बार इस तरह के उपकरणों का निर्माण करेगा. पूर्व में एचइसी हैवी मेटेरियल से बने उपकरण बनाता आ रहा है. हवाई जहाज के इंजन के फोर्जिंग में लाइट मेटेरियल की आवश्यकता पड़ती है. इसके लिए डीएमआरएल ने तकनीक देने की बात भी कही है.
टीम के दोनों वैज्ञानिक एचइसी की कार्य कुशलता से प्रभावित हुए व हवाई जहाज के इंजन के लिए फोर्जिंग सहित अन्य कार्य के बारे में कार्यादेश देने की बात कही. जल्द ही एचइसी का दल हैदराबाद जायेगा और समझौते पर आगे की बात करेगा. मालूम हो कि एचइसी ने कोरिया की कंपनी के साथ ड्रोन सहित अन्य उपकरण बनाने के लिए तकनीक देने की बात कही है, जो अब अंतिम चरण में है. बैठक में एचइसी की ओर से निदेशक विपणन राणा एस चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें