23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्पाइन के 128 व ब्रेन ट्यूमर के 223 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में पिछले साल यानी वर्ष 2019 में 1902 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. इनमें से 128 मरीजों के स्पाइन की सर्जरी हुई. वहीं ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 223 व स्पाइन ट्यूमर से पीड़ित 34 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. वहीं पिछले साल […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में पिछले साल यानी वर्ष 2019 में 1902 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. इनमें से 128 मरीजों के स्पाइन की सर्जरी हुई. वहीं ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 223 व स्पाइन ट्यूमर से पीड़ित 34 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. वहीं पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में घायल होकर रिम्स पहुंचे हेड इंज्यूरी के 809 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजा गया. न्यूरो सर्जरी विभाग के आंकड़ों की मानें, तो ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी में 35 से 40 मरीज कम उम्र के थे. ये मरीज निजी अस्पतालों में ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं थे.
न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में जितनी सर्जरी हुई, उसमें से 20 फीसदी मरीज पश्चिम बंगाल से आये थे. वहीं 10 से 15 फीसदी मरीज बिहार से ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कराने पहुंचे थे. इसमें रांची से सटे पड़ोसी राज्य के जिलों के मरीजों की संख्या ज्यादा है. पड़ोसी राज्य के बीपीएल व आयुष्मान भारत योजना के मरीजों का इलाज रिम्स में मुफ्त में होता है. इसलिए भी यहां मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं.
अत्याधुनिक आइसीयू से बढ़ी मरीजों की संख्या
रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक आइसीयू होने के कारण मरीजाें की संख्या इन दिनों बढ़ गयी है. यहां दो आइसीयू का निर्माण किया गया है, जिसमें वेंटिलेटर सहित सभी प्रकार के अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हैं. हालांकि विभाग में मरीजों की क्षमता के हिसाब से फैकल्टी नहीं हैं. इस कारण डॉक्टर व नर्सों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विभाग की ओर से फैकल्टी की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रिम्स प्रबंधन के पास भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें