रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव रहे सुनील वर्णवाल, झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार व उद्योग सचिव के रविकुमार में से कोई एक अधिकारी झारखंड का नया मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीइओ) बनाया जायेगा.
राज्य सरकार ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति करने के लिए चुनाव आयोग को तीन आइएएस अफसरों का पैनल भेज दिया है. कार्मिक विभाग द्वारा भेजे गये पैनल से एक नाम चुनाव आयोग तय करेगा. आयोग द्वारा चयनित अधिकारी को वर्तमान सीइओ विनय कुमार चौबे के स्थान पर पदस्थापित किया जायेगा.चुनाव आयोग के सीइओ के लिए पैनल भेजे जाने के बाद यह लगभग साफ हो गया है विनय कुमार चौबे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव बनेंगे.
श्री चौबे को प्रधान सचिव के रूप में पदस्थापित करने के लिए ही राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को उनकी जगह सीइओ के रूप में पदस्थापित करने के लिए अन्य अधिकारियों का पैनल भेजा है. मालूम हो कि हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह श्री चौबे की देखरेख में ही कराया गया था. उसके बाद से श्री चौबे के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बनाये जाने के कयास लगाये जा रहे थे. अब चुनाव आयोग को अफसरों का पैनल भेजे जाने के बाद माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद श्री चौबे को प्रधान सचिव बनाने से संबंधित आदेश जारी कर दिया जायेगा.