27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशैली सुधारें, अब पुराने ढर्रे पर काम नहीं चलेगा

मांडर : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभागों के कार्य की समीक्षा की गयी. बंधु तिर्की ने पदाधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने का निर्देश दिया. कहा कि अब पुराने ढर्रे पर काम नहीं चलेगा. विभाग में खानापूर्ति के लिए नहीं बल्कि जनता […]

मांडर : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभागों के कार्य की समीक्षा की गयी. बंधु तिर्की ने पदाधिकारियों को कार्यशैली में बदलाव लाने का निर्देश दिया. कहा कि अब पुराने ढर्रे पर काम नहीं चलेगा. विभाग में खानापूर्ति के लिए नहीं बल्कि जनता के लाभ के लिए काम करें. हर 15 दिन में विभाग के कार्य का प्रगति प्रतिवेदन बीडीओ व सीओ को समर्पित करें.

उन्होंने गलत तरीके से बने लाल व पीला कार्ड निरस्त कर व इसका लाभ गरीब लोगों को देने, एक ही महिला द्वारा पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के मामले के अलावा अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक व झोलाछाप चिकित्सकों पर चार दिन के अंदर कार्रवाई करने व सूचना के बाद भी बैठक में शामिल नहीं होने पर बिजली व वन विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने मनरेगा के सिंचाई कूप की सामग्री राशि का भुगतान लाभुकों के खाता में ही करने की मांग की.
बंधु तिर्की ने चेतावनी भरे शब्दों में अधिकारियों से कहा कि उन्हें हर विभाग में काम का रिजल्ट चाहिए. मौके पर बीडीओ अमित भगत, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, बीएसओ रवींद्र कुमार सिंह, पंसस नसीम अंसारी, सेरोफिना मिंज, सरिता तिग्गा, होसे उरांव, प्रकाश तिग्गा, निर्मला बाड़ा, रीना उरांइन, रेखा किस्पोट्टा, जमील मलिक सहित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें