17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के बड़ा तालाब पहुंचने की खबर से अधिकारी हुए रेस, की गयी सफाई

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा दिवस के दिन 12 जनवरी को बड़ा तालाब में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के बड़ा तालाब जाने की खबर पर शनिवार को सरकारी महकमा अचानक से साफ-सफाई के लिए सक्रिय हो गया. कल तक उपेक्षित पड़े बड़ा तालाब परिसर की युद्ध स्तर पर सफाई […]

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा दिवस के दिन 12 जनवरी को बड़ा तालाब में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के बड़ा तालाब जाने की खबर पर शनिवार को सरकारी महकमा अचानक से साफ-सफाई के लिए सक्रिय हो गया. कल तक उपेक्षित पड़े बड़ा तालाब परिसर की युद्ध स्तर पर सफाई शुरू की गयी.

पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार और रांची नगर निगम के आयुक्त मनोज कुमार के नेतृत्व में शनिवार को कई अधिकारी बड़ा तालाब परिसर पहुंचे. अधिकारियों ने बड़ा तालाब और उसके आस-पास सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सफाई करने का निर्देश दिया.
इसके बाद रांची नगर निगम के मजदूरों का जत्था वहां पहुंचा और सफाई शुरू कर दी गयी. 50 से अधिक मजदूर सफाई कार्य में लगाये गये थे.
तालाब से जलकुंभी हटाने का काम भी तेजी से किया गया. हालांकि, जलकुंभी हटाने में पूरी तरह से सफलता नहीं मिली. बावजूद इसके देर शाम तक मजदूरों ने बड़ा तालाब की स्थिति ठीक-ठाक कर दी है. रविवार को भी मजदूर अहले सुबह से ही सफाई का काम शुरू कर देंगे.
हेमंत सोरेन आज बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
पिछले साल 12 जनवरी को विवेकानंद की प्रतिमा का हुआ था अनावरण
मालूम हो कि 12 जनवरी 2019 को बड़ा तालाब के बीचोंबीच स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. बड़ा तालाब की सुंदरीकरण योजना में आस-पास की सड़कों के चौड़ीकरण के साथ अन्य कई कार्य भी किये जाने थे. लेकिन, उदघाटन के बाद कार्य की गति काफी धीमी कर दी गयी. अब तक सड़कों का चौड़ीकरण नहीं हो सका है. तालाब के आस-पास की जगह विकसित नहीं की जा सकी है.
उचित रख-रखाव के अभाव में तालाब में जलकुंभी भी उग आयी है. यह सभी कार्य रांची नगर निगम को करने हैं. भवन निर्माण विभाग के जिम्मे का कार्य समाप्त हो चुका है. स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तक पहुंचने के लिए बनाया गया पुल का काम समाप्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें