रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार रात रांची शहर के विभिन्न फुटपाथों और रैन बसेरों में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कड़ाके की ठंड के बीच गरीब, असहाय व निराश्रित लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबल दिया. मुख्यमंत्री शहीद चौक, काली मंदिर, रांची स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड आदि अनेक स्थलों पर गये और गरीबों को कंबल के साथ-साथ स्वेटर, ऊनी टोपी और जैकेट भी दिया. मुख्यमंत्री ने खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया.
Advertisement
सीएम हेमंत ने निराश्रित के बीच बांटे कंबल, कहा- ठंड को ध्यान में रखकर लोगों के प्रति संवेदनशील रहें
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार रात रांची शहर के विभिन्न फुटपाथों और रैन बसेरों में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कड़ाके की ठंड के बीच गरीब, असहाय व निराश्रित लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबल दिया. मुख्यमंत्री शहीद चौक, काली मंदिर, रांची स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड आदि अनेक स्थलों पर गये और गरीबों […]
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को बढ़ती ठंड से राहत पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है. इनके राहत के लिए कंबल वितरण करना राज्य सरकार का एक छोटा सा प्रयास है.
आने वाले समय में इन सभी गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसके लिए वर्तमान सरकार निरंतर कार्य करेगी. सरकार की योजनाओं का लाभ इन सभी लोगों को शत-प्रतिशत पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है.
जिला प्रशासन को राज्य सरकार का निर्देश : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि सभी जिला प्रशासन जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित करें.
बढ़ती ठंड को देखते हुए फुटपाथों, चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील और तत्परता के साथ कार्य करे. इस दौरान रांची के उपायुक्त श्री राय महिमापत रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement