रांची : रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएस कॉलेज, लोहरदगा ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्नातक सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल का नंबर विवि को समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया. इस कारण 19 विद्यार्थी फेल हो गये हैं. रिजल्ट एक सप्ताह पहले रांची विवि ने जारी किया. इधर, कॉलेज प्रबंधन इसके लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
Advertisement
रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज ने भेजा प्रैक्टिकल का नंबर, 19 विद्यार्थी हुए फेल
रांची : रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएस कॉलेज, लोहरदगा ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्नातक सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल का नंबर विवि को समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया. इस कारण 19 विद्यार्थी फेल हो गये हैं. रिजल्ट एक सप्ताह पहले रांची विवि ने […]
बीएस कॉलेज लोहरदगा के स्नातक सेमेस्टर वन के जो 19 विद्यार्थी फेल हुए हैं, उनमें केमिस्ट्री के छह, बॉटनी के पांच और जूलॉजी के आठ विद्यार्थी शामिल हैं. गौर करनेवाली बात यह है कि उक्त तीनों ही विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा अनिवार्य होती है. नियमानुसार, प्रैक्टिकल की परीक्षा भी फाइनल परीक्षा के पहले कॉलेज द्वारा ली जानी चाहिए.
लेकिन, बीएस कॉलेज प्रबंधन ने फाइनल परीक्षा होने के बाद प्रैक्टिकल की परीक्षा ली और उनके नंबर भी रिजल्ट जारी होने के बाद विवि को भेजे. रांची विवि ने स्नातक सेमेस्टर वन का रिजल्ट 30 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था. जबकि, बीएस कॉलेज लोहरदगा की ओर से नौ जनवरी 2020 को प्रैक्टिकल का नंबर विवि को भेजा गया.
ये हाल है! लोहरदगा के बीएस कॉलेज प्रबंधन ने स्नातक सेमेस्टर वन के छात्रों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़
ये पूरी तरह से संबंधित विभागों की लापरवाही है. प्रैक्टिकल की परीक्षा समय पर नहीं ली गयी. इस कारण उनके नंबर समय पर रांची विश्वविद्यालय को नहीं भेजे गये.
– गोस्सनर कुजूर,
प्राचार्य, बीएस कॉलेज, लोहरदगा
किसी भी विषय की फाइनल परीक्षा में पहले उसकी प्रैक्टिकल परीक्षा होती है. इसके बाद ही लिखित परीक्षा ली जाती है. कॉलेज प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
डॉ राजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक, रांची विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement