Advertisement
रांची : सीएम ने बिजली सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
रांची : लातेहार जिले के मनातू व बानालात गांव के ग्रामीण दो पखवाड़े से बिजली से वंचित हैं. इस मामले को तीन जनवरी को प्रभात खबर ने लातेहार संस्करण में प्रकाशित किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार डीसी को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मनातू […]
रांची : लातेहार जिले के मनातू व बानालात गांव के ग्रामीण दो पखवाड़े से बिजली से वंचित हैं. इस मामले को तीन जनवरी को प्रभात खबर ने लातेहार संस्करण में प्रकाशित किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार डीसी को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
मनातू के लोगों ने शिकायत की थी कि पकरुआ रेलवे क्राॅसिंग के पास शिवपुर-टोरी लाइन में काम चलने के दौरान 11 हजार वोल्ट का तार कट गया. जिसके कारण लगभग दो सौ घरों में करीब एक माह से बिजली नहीं है. लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. मुख्यमंत्री ने शिकायत पत्र के साथ डीसी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement