20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिचिंग पर सत्र के आखिरी दिन सदन में हंगामा, इरफान के बयान पर भड़के भाजपा विधायक, वेल में घुसे

तबरेज की हत्या आरएसएस-भाजपा के लोगों ने की : इरफान अंसारी रांची : हेमंत साेरेन सरकार के विधानसभा सत्र के आखिरी दिन पक्ष-विपक्ष की कटुता सतह पर आ गयी. पहली पाली में सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित करनी पड़ी़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर हो-हल्ला के बीच ही सरकार का […]

तबरेज की हत्या आरएसएस-भाजपा के लोगों ने की : इरफान अंसारी
रांची : हेमंत साेरेन सरकार के विधानसभा सत्र के आखिरी दिन पक्ष-विपक्ष की कटुता सतह पर आ गयी. पहली पाली में सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित करनी पड़ी़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर हो-हल्ला के बीच ही सरकार का जवाब रखा़
सदन शुरू होते ही राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के भाषण पर हंगामा हुआ़ विधायक इरफान अंसारी ने सदन व सदन के बाहर भी कहा कि मॉब लिचिंग में मारे गये तबरेज अंसारी और मिनाहज अंसारी की हत्या में आरएसएस और भाजपा के लोगों का हाथ था़ इरफान के बयान पर भाजपा के विधायक भड़क गये़ विपक्षी भाजपा के विधायकों ने जम कर हो-हल्ला किया़
भाजपा विधायक वेल में घुसे़ विधायक इरफान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे़ हो-हल्ला के बीच भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा : मैं यदि कहूं, इरफान मुंबई के आतंकी का एजेंट है़ पाकिस्तान और आतंकी का स्लीपर सेल एजेंट हैं, तब कैसा लगेगा़ इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी शोर-शराबा शुरू कर दिया़ सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक सीपी सिंह से माफी मांगने को कहने लगे़
इरफान अंसारी वेल में घुस गये़ सीपी सिंह ने कहा : इरफान अंसारी की औकात नहीं है कि वह आरएसएस पर बोले़ इस पर इरफान अंसारी ने कहा : आप वरिष्ठ है़ं आपका सम्मान करता हू़ं औकात तो बहुत है़ इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने भाजपा-आरएसएस की बात नहीं कही है़ कोई एक आदमी के शामिल होने से पूरी पार्टी बदनाम नहीं हो जाती है़ हो-हल्ला के बीच स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि सदन में ऐसी बातें आयी हैं, तो उसे स्पंज किया जायेगा़
वहीं इरफान अंसारी बार-बार कह रहे थे कि वह भाजपा-आरएसएस पर नहीं, कुछ लोगों पर बोल रहे है़ं सरकार मॉब लिचिंग में हुई हत्या की जांच करायेगी़ उधर सत्ता पक्ष के विरंची नारायण, अमर बाउरी, अनंत ओझा, डॉ नीरा यादव, रणधीर सिंह, भानुप्रताप शाही, नवीन जायसवाल सहित दूसरे विधायक इरफान के खिलाफ नारेबाजी करते रहे़ स्पीकर श्री महतो ने इरफान अंसारी के विवेक पर छोड़ा कि वह मांगी मांगे़
इरफान अंसारी तीन बार मांगी मांगने के लिए उठे भी, लेकिन वह भाषण देते रहे़ भाषण में इधर-उधर की बात करते रहे, लेकिन माफी नहीं मांगी़ विपक्ष का कहना था कि इरफान पहले माफी मांगे़ हो-हल्ला के बीच माले विधायक विनोद सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बातें रखी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें