Advertisement
रांची : जेल में बंद लव कुश शर्मा 10 लाख मांग रहा है व्यवसायी से रंगदारी
रांची : जेल में बंद लव कुश शर्मा एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. वह फोन कर व्यवसायी से रंगदारी मांग रहा है. वह भी व्यवसायी के खुद की जमीन पर काम करने के एवज में. जब व्यवसायी ने रंगदारी नहीं दी, तो उनकी जमीन पर बनी बाउंड्री को रात में जेसीबी से […]
रांची : जेल में बंद लव कुश शर्मा एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. वह फोन कर व्यवसायी से रंगदारी मांग रहा है. वह भी व्यवसायी के खुद की जमीन पर काम करने के एवज में. जब व्यवसायी ने रंगदारी नहीं दी, तो उनकी जमीन पर बनी बाउंड्री को रात में जेसीबी से तोड़वा दिया. इस मामले में व्यवसायी विनीत कुमार उर्फ डिम्पी सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने कहा है कि बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी मौजा में खाता संख्या 74, प्लाॅट संख्या 191 में 15 डिसमिल जमीन है. इस पर बाउंड्री बनी हुई है. तीन जनवरी को चचेरे भाई संतोष सिंह के नंबर पर 6205895241 नंबर से फोन आया कि मैं लव कुश शर्मा बोल रहा हूं.
तुम अपने बड़े भाई डिम्पी सिंह से बोलना कि अगर चिरौंदी वाली जमीन पर अगर कायम रहना है, तो मुझे रंगदारी में 10 लाख रुपये देने होंगे. अगले दिन चार जनवरी को बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार रोड नंबर नौ निवासी लव कुश शर्मा का भाई विपिन शर्मा पिता ज्ञानी शर्मा और ममेरे भाई सोनू शर्मा सहित कुछ अज्ञात लोग चिरौंदी स्थित मेरी जमीन पर आये. वहां जमीन की देखरेख करनेवाले पंकज प्रसाद व उसे परिवार के लोगों को धमकी दी. कहा कि रंगदारी के 10 लाख रुपये पहले दे दो नहीं तो जमीन खाली कर दो. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहो. क्योंकि लव कुश जल्द ही जेल से बाहर आ रहा है. फिर पांच जनवरी की रात को कुछ लोग जेसीबी लेकर आये और जमीन की बाउंड्री तोड़ दी. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement