रांची/ रामगढ़़ : डालसा के तहत कैंप लोक अदालत करमा में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तीन व चार जनवरी को लगेगी. उक्त जानकारी रामगढ़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वर्ण शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी. माैके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के सचिव दिलीप राजेश्वर तिर्की भी थे. यह राज्य की पहली कैंप अदालत होगी. उन्होंने बताया कि स्थायी लोक अदालत रामगढ़ की स्थापना मई 2017 में हुई थी.
स्थानीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा एवं सदस्य अभय कुमार व स्वपना शबनम नंदी का मार्गदर्शन मिल रहा है. स्थायी लोक अदालत झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार डोरंडा रांची व जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ के अंतर्गत कार्य कर रही है.
