Advertisement
सिल्ली में हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद
सिल्ली : प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. बुधवार की रात हाथियों ने लोटा, पलाशडीह व बांधडीह गांव में धावा बोला. झुंड में करीब 23 हाथी बताये जा रहे हैं. जिनमें एक बच्चा भी है. इन हाथियों ने उक्त तीनों गांव में लगभग 20 किसानों के खेतों में लगी आलू, मटर, अरहर […]
सिल्ली : प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. बुधवार की रात हाथियों ने लोटा, पलाशडीह व बांधडीह गांव में धावा बोला. झुंड में करीब 23 हाथी बताये जा रहे हैं.
जिनमें एक बच्चा भी है. इन हाथियों ने उक्त तीनों गांव में लगभग 20 किसानों के खेतों में लगी आलू, मटर, अरहर समेत सब्जी की खेती को नष्ट कर दिया. इसके अलावे चार घरों की चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने जिनके घरों को नुकसान पहुंचाया, उनमें लोटा के प्रह्लाद महतो, चरकु महतो, जोगाई महतो व अनंत महतो शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक हाथी रात करीब 10 बजे गांव में आ धमके. वन विभाग को सूचना मिलने पर काफी मशक्कत के बाद पटाखे व मशाल की सहायता से हाथियों को जंगल की अोर खदेड़ दिया गया. हाथी अब भी पास के ही बुरु जंगल में जमे हुए हैं. इस कारण आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. लोग जागकर रात काट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement