22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बांटे गये टैब का प्रयोग होगा या नहीं, शिक्षा मंत्री लेंगे निर्णय

रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वीडियो संदेश वाले टैब का प्रयोग होगा या नहीं, इस पर निर्णय अब नये शिक्षा मंत्री लेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में पूरी जानकारी के साथ फाइल तैयार कर ली गयी है. टैब में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के […]

रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वीडियो संदेश वाले टैब का प्रयोग होगा या नहीं, इस पर निर्णय अब नये शिक्षा मंत्री लेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में पूरी जानकारी के साथ फाइल तैयार कर ली गयी है.
टैब में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वीडियो संदेश देने से लेकर इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी शिक्षा मंत्री को दी जायेगी. विभागीय मंत्री के निर्देश के अनुरूप ही आगे कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने भी विभाग से पूरी जानकारी मांगी थी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा टैब क्रय प्रक्रिया से लेकर अन्य जानकारी मुख्य सचिव को दी गयी थी. अब यह पूरी जानकारी नये शिक्षा मंत्री को दी जायेगी.
वीडियो संदेश डिवाइस इन बिल्ट है, नहीं हटाया जा सकता : टैब में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का वीडियो संदेश नहीं हटाया जा सकता है. वीडियो संदेश डिवाइस इन बिल्ट कर दिया गया है. शिक्षा परियोजना ने चुनाव के दौरान संदेश हटाने को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों से बात की थी. तब टैब से इसे नहीं हटाये जाने की बात कही गयी थी. इस कारण 2019 में लोस व विस चुनाव के दौरान चार माह तक टैब बंद था.
31 हजार विद्यालयों को दिये गये टैब
31 हजार विद्यालयों को सरकार की ओर से टैब दिये गये हैं. टैब का क्रय 2017 में किया गया था. टैब खोलने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का वीडियो संदेश आता है. इसमें डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. इसमें मुख्यमंत्री झारखंड, रघुवर दास भी लिखा हुआ है. अब जबकि सरकार बदल गयी है और मुख्यमंत्री भी बदल गये हैं, ऐसे में टैब में रघुवर दास के सीएम लिखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
जैप आइटी की देखरेख में हुआ क्रय
राज्य के विद्यालयों के टैब का क्रय जैप आइटी की देखरेख में हुआ है. एक टैब की कीमत लगभग 13 हजार है. टैब में पूर्व सीएम के वीडियो संदेश दिये जाने के बारे में शिक्षा परियोजना ने जैप आइटी से पूछा था. जैप आइटी से पूछा गया था किसके आदेश से टैब में वीडियो संदेश दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें