रांची : शहर के 53 वार्डों में लगायी गयी एलइडी स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस का काम बंद है. लाइट लगाने वाली कंपनी इइएसएल पिछले काफी दिनों से इन लाइटों का मेंटनेंस नहीं कर रही है. इस वजह से शहर की कई सड़कों व मुहल्लों में लाइट खराब होने की वजह से शाम होते ही अंधेरा पसर जा रहा है.
Advertisement
एलइडी लाइटों के मेंटेनेंस का काम बंद, शाम होते ही सड़कों पर छा रहा अंधेरा
रांची : शहर के 53 वार्डों में लगायी गयी एलइडी स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस का काम बंद है. लाइट लगाने वाली कंपनी इइएसएल पिछले काफी दिनों से इन लाइटों का मेंटनेंस नहीं कर रही है. इस वजह से शहर की कई सड़कों व मुहल्लों में लाइट खराब होने की वजह से शाम होते ही अंधेरा […]
नगर निगम में शिकायत करने पर यह बताया जा रहा है कि कंपनी को सूचना दी जायेगी, लेकिन इन लाइटों को कब तक दुरुस्त किया जायेगा, यह नहीं बताया जा सकता है. ज्ञात हो कि पूरे शहर में लगभग 34 हजार एलइडी लाइट लगी हुई है.
पूर्व में लाइट खराब होने की शिकायत मिलने के 24 से 28 घंटे के अंदर खराब लाइट की मरम्मत हो जाती थी.
अब इसमें काफी विलंब हो रहा है. निगम की विद्युत शाखा के कर्मचारियों ने कहा कि इइएसएल ने लाइट मेंटेनेंस के लिए नई कंपनी का चयन किया है, लेकिन नयी कंपनी का कंप्लेन नंबर नहीं दिया गया है. इस वजह से कंपनी में शिकायत दर्ज नहीं हो रही है.
34 हजार एलइडी लाइट लगी हुई है पूरे शहर में
शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही है मरम्मत
लाइट मेंटेनेंस का कार्य इइएसएल के जिम्मे है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement