Advertisement
झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, नयी सरकार के साथ शीघ्र बैठक करेगा चेंबर
रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. मौके पर चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, नीति निर्माण में स्थानीय स्टेक होल्डर्स की सहभागिता, बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने, नये उद्योग लगाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुलभ कराने, इज ऑफ डूइंग […]
रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को चेंबर भवन में हुई. मौके पर चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, नीति निर्माण में स्थानीय स्टेक होल्डर्स की सहभागिता, बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने, नये उद्योग लगाने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुलभ कराने, इज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे मुद्दों पर नयी सरकार के साथ शीघ्र ही बैठक होगी.
रॉयल्टी बढ़ाने से हो रही समस्या : बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में स्टोन चिप्स पर एक साथ 138 फीसदी रॉयल्टी बढ़ाने से समस्या हो रही है.
संताल परगना के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को भूमि आवंटित किये जाने के कई माह बीत जाने के बाद भी उद्यमियों को अब तक पजेशन नहीं मिला है. संताल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि देवघर में जमीनों की रजिस्ट्री नहीं होने से कठिनाई हो रही है. राज्य का सिंगल विंडो सिस्टम प्रभावी नहीं होने से व्यापारी परेशान हैं. सिंगल विंडो में नोडल पदाधिकारी भी नहीं हैं. इस कारण सिंगल विंडो के कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाती है.
पत्रिका का विमोचन : चेंबर महासचिव धीरज तनेजा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार द्वारा मिशन मोड में प्रदेश के हर शहरों में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. बैठक में चेंबर की पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन केके पोद्दार व रंजीत गाड़ोदिया ने किया. बैठक में प्रवीण जैन, राम बांगड़, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, मनीष सर्राफ, जितेंद्र प्रसाद, आलोक मल्लिक, दीनदयाल बरनवाल, राहुल मारू आदि मौजूद थे.
नयी सरकार विकास को तेजी से गति देगी : सीआइआइ
रांची : कंफेडरेशन आॅफ इंडियन चेंबर (सीआइआइ) ने झारखंड की नयी सरकार को बधाई दी है. सीआइआइ, झारखंड के अध्यक्ष नीरज कांत ने कहा है कि नयी सरकार झारखंड के विकास को और अधिक तेजी से गति देगी. विश्वास है कि झारखंड में यह सरकार बड़ा काम करेगी. हम नयी सरकार के साथ मिल कर काम करने को तत्पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement