21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा परिणाम : मतगणना खत्म होने तक भाजपा खेमे में रहा मातम जैसा माहौल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जीत – हार को लेकर दिन भर होती रही चर्चा रांची : चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में मातम जैसा माहौल देखने को मिला. हालांकि सबसे ज्यादा निगाहें मुख्यमंत्री की सीट जमशेदपुर पूर्वी पर टिकी रही. इस कारण इस हॉट सीट को लेकर हर तरफ चर्चा होती रही. […]

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जीत – हार को लेकर दिन भर होती रही चर्चा
रांची : चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में मातम जैसा माहौल देखने को मिला. हालांकि सबसे ज्यादा निगाहें मुख्यमंत्री की सीट जमशेदपुर पूर्वी पर टिकी रही. इस कारण इस हॉट सीट को लेकर हर तरफ चर्चा होती रही.
दूसरी ओर महागठबंधन के पक्ष में चुनाव परिणाम आने पर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता घरों में दुबक गये. कुल मिला कर सुबह से शाम तक उन्हें खुलकर हंसने एवं बोलने का मौका तक नहीं मिला.
रांची से सांसद संजय सेठ, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को छोड़ दें, तो संगठन और पार्टी से जुड़ा कोई भाजपा नेता प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा. रातू रोड स्थित महानगर भाजपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ही रहे, जो देर शाम तक टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाये बैठे रहे. शुरुआती पोस्टल बैलेट के रुझान के बाद से ही भाजपा बेहद कमजोर नजर आने लगी थी.
मीडिया से बात करते हुए नेता उम्मीद कर रहे थे कि दोपहर बाद जब रुझान परिणाम बदलने शुरू होंगे, तो यह तेजी से भाजपा की स्थिति बदल सकती है.
लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. प्रारंभिक रुझानों में लगभग दो दर्जन सीटों पर भाजपा, झामुमो-कांग्रेस के पीछे चल रही थी. दिन भर में एक भी ऐसा मौका नहीं आया जब भाजपा के लोग घर से निकलकर अपनी खुशी का इजहार कर सकें.
टीवी से लेकर मोबाइल पर टिकी रही निगाहें
बीजेपी के दफ्तर में एक दो बड़े नेताओं को छोड़ दें तो यहां बहुत ज्यादा हलचल नहीं रही. परिणाम जानने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं की निगाहें टीवी से लेकर मोबाइल टिकी रही. वह पल-पल की रिपोर्ट पर नजरें टिकाये हुए थे. दोपहर बाद तो निचले क्रम के कुछ नेता सोशल मीडिया में भी अपनी उदासी का इजहार कर रहे थे. वहीं, कुछ नेता जीत-हार को लेकर आपस में खूब चुटकी भी ले रहे थे.
जनता का फैसला स्वीकार है. भाजपा सरकार बनायेगी या नहीं यह देखना होगा. केंद्र और प्रदेश के नेता इसकी गहनता से समीक्षा करेंगे. गलती कहां हुई इसको लेकर भविष्य में और अधिक मेहनत करेंगे.
संजय सेठ,सांसद रांची, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें