Advertisement
रांची : नाबालिग से पति, देवर व जेठ बनाते थे संबंध, दिल्ली में बेचने की देते थे धमकी
रांची : रातू निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पति, देवर व जेठ द्वारा शराब पीकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसे पीटा जाता था. साथ ही दिल्ली ले जाकर बेच देने व जहर देकर मार डालने की धमकी भी दी जाती थी. नाबालिग की […]
रांची : रातू निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पति, देवर व जेठ द्वारा शराब पीकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसे पीटा जाता था. साथ ही दिल्ली ले जाकर बेच देने व जहर देकर मार डालने की धमकी भी दी जाती थी. नाबालिग की शादी उसकी व उसकी मां की मर्जी के खिलाफ उसी गांव में रहने वाले 30 वर्षीय युवक (पति) की बहन ने धमकी देकर 10 मई 2019 को करा दी थी
इधर इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी है़ महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ इधर पूरे मामले में समाजसेवी दीप्ति अग्रवाल ने नाबालिग के घरवालों की मदद की
जानकारी के मुताबिक आवेदन में लिखा गया हैै कि नाबालिग शादी के बाद दोबारा छह नवंबर को ससुराल गयी थी़ वहां उसे विभिन्न तरह से प्रताड़ित करने के साथ ही रोज मारपीट की जाने लगी़ खाने के लिए एक समय का खाना दिया जाता था़ उसके बाद पति के साथ जेठ व देवर भी शराब पीकर शारीरिक संबंध बनाते थे़ इसकी जानकारी जब वह अपनी सास को देती तो वह भी अपने बेटों का ही साथ देती थी
पहनने के लिए उसे फटी साड़ी दी जाती थी़ एक दिन जब नाबालिग किसी तरह अपनी मां को फोन पर सारी बात बता रही तो उसका फोन भी छीन लिया गया़ बाद में दीप्ति अग्रवाल ने ग्रामीण एसपी व थाना प्रभारी की मदद से नाबालिग को मुक्त कराया़ घर पहुंचे नाबालिग व उसकी मां ने महिला थाना में शिकायत की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement