8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : हमें इंसाफ चाहिए, बहुत बड़ा एहसान होगा

फरियाद. िरम्स में अधिवक्ता की पत्नी ने की फरियाद, एसएसपी से कहा रांची : रिम्स में अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की पत्नी रीता देवी एसएसपी अनीश गुप्ता के पास पहुंची और कहा, हमें इंसाफ चाहिए सर, आपका बहुत बड़ा एहसान होगा़ मेरे पति सिविल कोर्ट मेें अधिवक्ता थे. वह सभी का भला करते थे़ ऐसे ही […]

फरियाद. िरम्स में अधिवक्ता की पत्नी ने की फरियाद, एसएसपी से कहा
रांची : रिम्स में अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की पत्नी रीता देवी एसएसपी अनीश गुप्ता के पास पहुंची और कहा, हमें इंसाफ चाहिए सर, आपका बहुत बड़ा एहसान होगा़ मेरे पति सिविल कोर्ट मेें अधिवक्ता थे. वह सभी का भला करते थे़
ऐसे ही यदि सभी वकील मारे गये, तो कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ जायेगी. मेरे पति को घर के सामने मारा गया है़ हमें कल तक अपराधियों की गिरफ्तारी चाहिए. मेरे घर के आसपास व पूरे एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. उसमें से फुटेज निकाल कर अपराधियाें को गिरफ्तार कीजिए. हमलोग आपकाे सबकुछ बतायेंगे. किसका हाथ हो सकता है़
वहीं, रामप्रवेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ने एसएसपी से कहा कि उनके पिता रविवार की रात औरंगाबाद से लौटे थे. सोमवार को एक सुनवाई थी. उसमें बहस की थी. एक जमीन विवाद की सुनवाई छह जनवरी को होनी है. उसके पहले ही अपराधियों ने मेरे पिता की हत्या कर दी़ जिला बार एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी कुंदन प्रकाशन ने भी एसएसपी को बताया कि सीजेएम कोर्ट में रामप्रवेश सिंह ने बहस की थी. उनके बाद मैंने भी बहस की थी़
उस दौरान हमलोगों की बातचीत हुई थी़ हमलोगों के पेशे में एक जीतता है तो दूसरा हमसे खफा हो कर हमारा दुश्मन हो जाता है़ यदि ऐसा ही चलता रहा तो हममें से कोई अधिवक्ता सुरक्षित नहीं रहेगा़ बाद में डीआइजी, महाअधिवक्ता व एसएसपी ने रीता देवी व अभिषेक से बात की़ उनलोगों ने जमीन के विवाद में कई लोगों के नाम पुलिस को बताये है़ं
बताया जाता है कि बुड़मू, ठाकुर गांव, कांके, मिसिर गोंदा सहित कई स्थानों पर जमीन है़ इधर, रामप्रवेश सिंह के संबंधी सचिवालय पदाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि राजधानी मेें कानून व्यवस्था रह नहीं गयी है. मिसिर गोंदा वाले विवाद के बाद रामप्रवेश सिंह ने डीजीपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी थी़
गोली चलने की आवाज सुन सभी दौड़ कर बाहर निकले : रामप्रवेश सिंह अपने घर के पास कार से उतरे और छोटे पुत्र को बुला कर मिठाई और अन्य वस्तुएं दी़
उसी समय जोरदार आवाज हुई, जिसे सुन कर वही बेटा दौड़ कर बाहर निकला और चिल्लाया, मम्मी देखो पापा को क्या हो गया है़ जब रीता देवी बाहर निकलीं, तो देखा कि रामप्रवेश सिंह को गोली लगी हुई है़ उसके बाद उन्हें रिम्स लाया गया़ वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ बताया जाता है कि दो अपराधी आगे और पीछे घात लगा कर बैठे हुए थे और उन्होंने ही गोली मारी़
मृतक के घर पर फोर्स तैनात
महाधिवक्ता अजीत कुमार रिम्स भी पहुंचे और रामप्रवेश सिंह की पत्नी व पुत्र से मिल कर सांत्वना दी. महाधिवक्ता के निर्देश पर एसएसपी ने तत्काल अधिवक्ता के आवास पर चार-एक का फोर्स तैनात करने को कहा.
महाधिवक्ता ने कहा कि घटना से परिवार के साथ पूरा अधिवक्ता समुदाय मर्माहत है. उन्होंने डीजीपी केएन चाैबे से कहा कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाये. उन्होंने बताया कि घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है. रामप्रवेश सिंह के पुत्र ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों से भूमि विवाद था. इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है.
कब-कब कहां पर हुई घटना
तीन अप्रैल : कांके थाना क्षेत्र के बुकरू चौक के पास जमीन विवाद में व्यवसायी मनोज कुमार साहू उर्फ मंटू की हत्या.
19 अप्रैल : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम पंचायत स्थित नया सराय में पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा की गोली मारकर हत्या.
नौ जून : कांके के जमीन कारोबारी जन्नत हुसैन की अपहरण के बाद हत्या.
सात सितंबर : जमीन विवाद में सीएम आवास के सामने पुलिस के पूर्व एसपीओ बुद्धू दास की गोली मारकर हत्या.
17 सितंबर : रांची के बड़ा तालाब के पास मोहम्मद तबरेज उर्फ राजा की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या.
26 अक्तूबर : कर्बला चौक निवासी तौफिक अंसारी की जमीन विवाद में लालपुर में हत्या.
जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था़ जैसे ही रामप्रवेश घर लौटे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी़ वर्तमान में जिन लोगों से विवाद चल रहा है उनके संबंध में परिवार के सदस्याें से जानकारी मिली है़ जांच के बाद ही मामला साफ होगा़ पुलिस जांच कर रही है़
अनीश गुप्ता, एसएसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel