Advertisement
रांची : शैल यामहा की फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी, शिकायत दर्ज
बाइक सर्विसिंग की बुकिंग के नाम पर बनाया जा रहा निशाना रांची : अरगोड़ा-पुंदाग रोड स्थित शैल यामहा बाइक सर्विस सेंटर का फर्जी वेबसाइट बना कर बाइक सर्विसिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. सर्विस सेंटर के संचालक मिथिलेश कुमार ने अरगोड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने फर्जी वेबसाइट […]
बाइक सर्विसिंग की बुकिंग के नाम पर बनाया जा रहा निशाना
रांची : अरगोड़ा-पुंदाग रोड स्थित शैल यामहा बाइक सर्विस सेंटर का फर्जी वेबसाइट बना कर बाइक सर्विसिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. सर्विस सेंटर के संचालक मिथिलेश कुमार ने अरगोड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने फर्जी वेबसाइट और मोबाइल नंबर डाल कर ठगी का संदेह साइबर अपराधियों पर जाहिर किया है.
शिकायत में यह आरोप है कि शैल यामहा के नाम से किसी अज्ञात ने एक मोबाइल नंबर डाल कर फर्जी आइडी तैयार किया है. लेकिन संबंधित नंबर सर्विस सेंटर के किसी कर्मी या संचालक का नहीं है. संबंधित नंबर पर फोन करने पर सर्विसिंग के नाम पर ग्राहकों से पेटीएम या एटीएम से 10 रुपये बुकिंग के नाम पर मांग की जा रही है. रुपये भुगतान के लिए एकलिंक भी भेजा रहा है. इसके साथ ही ओटीपी की मांग भी की जा रही है. इसलिए संचालक को इस बात का संदेह है कि यह काम कोई साइबर अपराधी कर रहा है.
संचालक के अनुसार, उनके सर्विस सेंटर पर बुधवार को एक व्यक्ति ठगी की शिकायत लेकर पहुंचा था. उसने बताया कि बाइक सर्विसिंग बुकिंग के नाम पर जब उन्होंने 10 रुपये जमा किया, उससे ओटीपी नंबर पूछा गया. इसके बाद उनके एकाउंट से करीब 45 हजार रुपये निकाल लिये गये.
इस घटना की जानकारी मिलने पर जब सर्विस सेंटर की एक महिला कर्मचारी ने वेबसाइट पर दिये गये नंबर पर बाइक सर्विसिंग बुकिंग के लिए फोन किया. तब उससे भी 10 रुपये मांगे गये. जब महिलाकर्मी ने यह पूछा कि 10 रुपये किस बात के लगते हैं. तब उन्हें बताया गया कि यह रुपये सर्विसिंग की नंबर बुकिंग के लिए लगते हैं. इसके बाद महिला को एक लिंक भी भेजा गया. जब महिला ने फोन पर बात करनेवाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं. तब उसने अपना नाम मनीष बताते हुए खुद को सर्विस सेंटर का फोन अटेंड करनेवाला बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement