14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बैंक ने बिना सूचना व अनुमति के एजुकेशन लोन के 75 हजार रुपये एकाउंट से काटे

रांची : बीआइटी मेसरा के छात्र शशिकांत सिन्हा की आत्महत्या का मामला पिता ने कहा : हर माह 12़ 5 हजार रुपये एकाउंट से काटे जाते थे रांची : बीआइटी मेसरा के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र शशिकांत सिन्हा के शिक्षक पिता अनिल कुमार का कहना है कि बेटे के एजुकेशन लोन के लिए मैं गारंटर […]

रांची : बीआइटी मेसरा के छात्र शशिकांत सिन्हा की आत्महत्या का मामला
पिता ने कहा : हर माह 12़ 5 हजार रुपये एकाउंट से काटे जाते थे
रांची : बीआइटी मेसरा के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र शशिकांत सिन्हा के शिक्षक पिता अनिल कुमार का कहना है कि बेटे के एजुकेशन लोन के लिए मैं गारंटर बना था. इस कारण एजुकेशन लोन का पैसा मेरे एकाउंट से बैंक द्वारा बिना सूचना के काटा जाने लगा. छह महीने में 75 हजार रुपये काट लिया गया. हर महीने 12़ 5 हजार रुपये एकाउंट से काटे जाते थे. मैंने इसकी जानकारी लेने का प्रयास किया, तो बैंक से कोई बात नहीं हाे सकी.
काफी दिनों बाद बैंक से आया था फोन:
एक दिन मैं बिजुपाड़ा स्थित स्कूल में था, तब बैंक से एक महिला अधिकारी का फोन आया और सारी जानकारी दी गयी. मैंने इस बात की चर्चा घर में शशिकांत और परिवार के अन्य सदस्यों से की. यह जानने के बाद ही शशिकांत तनाव में रहने लगा था. वह चाहता था कि वह अपनी सैलेरी से एजुकेशन लोन चुकाये. लेकिन इयर बैक लगने के कारण बीआइटी मेसरा से उसका रिजल्ट नहीं आया. इस साल वह अपनी पढ़ाई कर लेता और उसका कैंपस सलेक्शन हो जाता.
उसके बाद वह लोन की राशि चुकता कर सकता था. गौरतलब है कि शनिवार को शशिकांत ने बड़ा तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली थी. रविवार को कोतवाली पुलिस ने बड़ा तालाब के औघड़ बाबा आश्रम की ओर से शव बरामद किया था. सोमवार को शशिकांत के पिता अनिल कुमार ने शव की पहचान की थी. उसी दिन रिम्स से शव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें