रांची : स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में मेन रोड गुरुद्वारा में शहीदी गुरुपर्व मनाया गया. इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया.स्त्री सत्संग सभा की ओर से कीर्तन गायन किया गया. हुजूरी रागी भाई संदीप सिंह ने कबीर जी द्वारा रचित वाणी सावल सुंदर रामईआ, मेरा मन लागा तोहि…, गुरु राम दास द्वारा रचित सूही राग के शबद मेरे हरि जीउ सभ को तेरे वसि असा जोर नाहि का गायन किया.
हुजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने गुरुजी के उस सिद्धांत की चर्चा की, जो आज भी प्रासंगिक है. सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें गुरुजी के आदर्शों का पालन करना चाहिए. संचालन सिमरन जोत कौर ने किया. महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सभा के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में सभा के अध्यक्षा सुरेंद्र पाल कौर, परमजीत कौर, खेम कौर, सोनिया कौर, सतपाल कौर, मलकीयत सिंह, कृपाल सिंह, गुरजीत सिंह छतवाल, भूपेंद्र सिंह, मनदीप सिंह सहित अन्य साध संगत उपस्थित थे.