Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : पहले दो चरणों में 405 पुरुष और 44 महिला उम्मीदवार मैदान में
कुर्सी की जंग : झारखंड विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों ने भी लगाया दम रांची : पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अब दो दिन और हो सकता है. पहले चरण के चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा समेत सांसद […]
कुर्सी की जंग : झारखंड विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों ने भी लगाया दम
रांची : पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अब दो दिन और हो सकता है. पहले चरण के चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा समेत सांसद सह भोजपुरी सिनेमा के स्टार रविकिशन भी दिखे.
वहीं, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री भी कांग्रेस का प्रचार करने आयीं. टीवी की कलाकार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आ चुकी हैं. झारखंड में फिल्म अभिनेता व सांसद सन्नी देओल भी भाजपा का प्रचार करने आयेंगे. पहले चरण में ही स्टार प्रचारकों ने पूरा दम लग दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू और गुमला में जनसभा को संबोधित कर एक साथ पहले चरण में होनेवाला 17 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार किया. वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती 27 नवंबर को भवनाथपुर और हुसैनाबाद में चुनाव प्रचार करने आयेंगी.एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी भी चुनाव प्रचार करने आयेंगे.
कई स्टार प्रचारकों का अभियान नहीं हुआ शुरू : कई दलों ने स्टार प्रचारकों की सूची में बड़े नाम दिये हैं, लेकिन अब तक इनका अभियान शुरू नहीं हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक प्रचार नहीं किया है. दूसरी ओर सपा के मुलायम सिंह यादव नहीं आये हैं.
सबसे अधिक प्रचारक भाजपा, राजद, आजसू और बसपा के : चुनाव आयोग को सौंपे गये स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे अधिक प्रचारक भाजपा, आजसू, राजद, आजसू और बसपा के हैं. इन दलों के 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गयी है. इनके अलावा झापा के 12, एलजेपी के 20, जदयू के 20, झामुमो के 32, सपा के 20, हम के 20, सीपीआइ के 25, जेवीएम के 33, सीपीआइएमएल के 14, एआइएमआइएम के आठ और आइयूएमएल के 20 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गयी है.
आज आयेंगे रविशंकर, योगी व मनोज तिवारी, जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र
रांची : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 27 नवंबर को झारखंड आयेंगे़ केंद्रीय मंत्री रविशंकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे
कार्यक्रम विभाग के रविनाथ किशोर ने बताया कि सुबह 10 बजे होटल बीएनआर चाणक्या में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जायेगा़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ बुधवार को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़ श्री योगी दिन के 11 बजे नगरऊंटारी में, एक बजे बंशीधरनगर और दो बजे मेराल में सभा करेंगें. सांसद मनोज तिवारी 12 बजे बरवाडीह में, एक बजे कांडी में और तीन बजे तरहसी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement