राजीव पांडेय : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2014 में आपने गलती की, जिसका खामियाजा आपलोग भुगत रहे हैं. अबकी बार गलती नहीं करना है, नहीं तो दोबारा पांच साल पछताना पड़ेगा. आपको अपने विवेक से सोचना है कि लूटने या ठगनेवाली सरकार चाहिए या फिर खटनेवाली सरकार.
बदलाव करेंगे तभी राज्य की दिशा व दशा बदलेगी. आज गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से राज्य के लोग त्रस्त हैं. लॉ एंड ऑर्डर पूरी फेल है. राज्य में दो दर्जन लोग भूख से मर गये, आधा दर्जन किसानों ने आत्महत्या कर ली. ऐसे में पता नहीं यह डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है.
श्री मरांडी शनिवार को लोहरदगा जिला स्थित कुड़ू प्रखंड के सलगी गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 11 लाख परिवार का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया, पेंशन बंद हो गयी. लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से इसलिए वंचित कर दिया गया, क्याेंकि आधार कार्ड से यह लिंक नहीं पाया था.