7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : पत्नी व पास्टर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव देने का लगा आरोप

रांची : रातू रोड के अलकापुरी (शिवमंदिर लेन,भरत पुरी) निवासी रामेश्वर चौधरी ने पत्नी मंजू देवी व पास्टर सुचित तिर्की पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव देने का आरोप लगाते हुए सुखदेवनगर थाना में शिकायत की है अाराेप है कि पत्नी और पास्टर मिल कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए धर्म परिवर्तन करने […]

रांची : रातू रोड के अलकापुरी (शिवमंदिर लेन,भरत पुरी) निवासी रामेश्वर चौधरी ने पत्नी मंजू देवी व पास्टर सुचित तिर्की पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव देने का आरोप लगाते हुए सुखदेवनगर थाना में शिकायत की है
अाराेप है कि पत्नी और पास्टर मिल कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए जान मारने की धमकी देते है़ं इसकी जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर पुलिस रामेश्वर चौधरी के घर गये. वहां से धर्म से जुड़ी धार्मिक पुस्तक, नया नियम आदि बरामद कर मंजू देवी व दो पुत्र अजय कुमार चौधरी व अरुण कुमार चौधरी को थाना लायी़ पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है़ मोटिया का काम करनेवाले रामेश्वर चौधरी ने अारोप लगाया गया है कि पास्टर सुजीत तिर्की ने मंजू देवी काे 70,000 रुपये देकर उसे धर्म परिवर्तन कराया है
यह भी कहा कि पास्टर और मेरी पत्नी ने मिलकर मुहल्ले वालों को बरगलाना और धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया जब यह स्थिति असहनीय हो गयी, तो मैं आत्महत्या करने की स्थिति में आ गया हू़ं
मेरे और बेटों के साथ करते हैं मारपीट, मांगते हैं पैसा : इधर थाना में मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि पति सिर्फ उसके साथ ही नहीं बल्कि पुत्रों के साथ भी मारपीट करते है़ं वे काम नहीं करना चाहते और मुझसे हमेशा पैसे की मांग करते है
धार्मिक पुस्तक व नया नियम घर से बरामद होने पर पुलिस ने पूछा तो कहा कि हमें आस्था है इसलिए पढ़ने के लिए धार्मिक पुस्तक है़ रामेश्वर का एक पुत्र अजय कुमार चौधरी ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है, जबकि छोटा पुत्र अजय कुमार चौधरी छोटी-मोटी नौकरी करता है़ रामेश्वर चौधरी के परिचित के अनुसार अलकापुरी में 10 कमरे का मकान रामेश्वर चाैधरी ने पत्नी के नाम कर दिया है़ उस घर से उसे निकालने की भी धमकी दे रहे है़ं
सारी बात सुनने के बाद स्पष्ट हुआ कि मामले को बेवजह तूल देने का प्रयास किया जा रहा है़
-संजय कुमार, सुखदेवनगर थाना प्रभारी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel