11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू : 130 अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों की सेवा होगी समाप्त

संजीव सिंह, रांची : बिरसा कृषि विवि (बीएयू) में अनुबंध पर नियुक्त लगभग 130 अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा एक जनवरी 2020 से समाप्त हो जायेगी. इनकी नियुक्ति छह-छह माह के आधार पर की गयी थी़ इस हिसाब से 31 दिसंबर तक ही विवि में सेवा दे सकेंगे़ प्रभारी कुलपति के आदेश पर इसकी […]

संजीव सिंह, रांची : बिरसा कृषि विवि (बीएयू) में अनुबंध पर नियुक्त लगभग 130 अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा एक जनवरी 2020 से समाप्त हो जायेगी. इनकी नियुक्ति छह-छह माह के आधार पर की गयी थी़ इस हिसाब से 31 दिसंबर तक ही विवि में सेवा दे सकेंगे़ प्रभारी कुलपति के आदेश पर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है़
इस आदेश से नियंत्रक, सहायक नियंत्रक, उप सहायक नियंत्रक, सहायक निदेशक प्रशासन, उप सहायक निदेशक प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण पद खाली हो जायेंगे. साथ ही विवि के अंतर्गत आनेवाले 11 कॉलेजों में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों की भी सेवा समाप्त हो जायेगी. इनकी नियुक्ति पूर्व कुलपति डॉ पी कौशल के कार्यकाल के दौरान हुई थी़ छह माह पूरे होने के बाद विवि मैनेजमेंट बोर्ड ने जून 2019 में पुन: छह महीने का विस्तार दिया था़
यह भी निर्णय लिया गया था कि झारखंड लोक सेवा आयोग से नयी नियुक्ति होने तक सभी कार्य करते रहेंगे. इस दौरान डॉ पी कौशल के इस्तीफा देने के बाद राज्य सरकार ने बोर्ड में लिये गये फैसले पर आपत्ति जतायी. नयी नियुक्ति आदि पर भी रोक लगा दी. इसके बाद यह आदेश जारी किया गया है़ इसकी नियुक्ति प्रक्रिया जेपीएससी में लंबित है.
जेपीएससी में लंबित है इसकी नियुक्ति प्रक्रिया
आइसीएआर की आपत्ति : आइसीएआर ने राज्य सरकार को पत्र भेज कर कहा है कि उनके द्वारा विवि में कई योजनाएं संचालित हैं. साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है. राज्य सरकार अपने द्वारा दिये जा रहे अनुदान पर शिक्षकों व कर्मचारियों नियुक्ति या सेवा विस्तार पर रोक लगा सकती है. क्योंकि आइसीएआर से नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों पर राज्य सरकार खर्च वहन नहीं करती है.
इन कॉलेजों में पढ़ाई होगी बाधित
तिलका मांझी कृषि कॉलेज गोड्डा, रवींद्र नाथ टैगोर कृषि कॉलेज देवघर, फूलो जानो दुग्ध प्रौद्योगिकी कॉलेज दुमका, उद्यान कॉलेज खूंटपानी चाईबासा, मत्स्य कॉलेज गुमला, कृषि अभियांत्रिकी कॉलेज कांके अौर कृषि कॉलेज गढ़वा में एसोसिएट डीन को छोड़कर सभी शिक्षक और कर्मचारी अनुबंध पर नियुक्त हैं. प्रत्येक कॉलेज में आठ-नौ शिक्षकों और इतने ही कर्मचारी नियुक्त हैं.
इनमें गोड्डा, देवघर, दुमका, गुमला अौर गढ़वा में तीन वर्षों से अनुबंधित शिक्षक के सहारे पढ़ाई चल रही है. कांके और खूंटपानी के कॉलेज में दो साल से अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों से पढाई हो रही है. रांची वेटनरी कॉलेज अौर एग्रीकल्चर कॉलेज में भी अनुबंध पर शिक्षक नियुक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें