9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू, पुलिस को मिली सूची

रांची : राज्य में अवैध शराब कारोबारी और अवैध शराब बनानेवालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गयी है. मुख्य सचिव के निर्देश और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के आदेश पर अभियान शुरू किया गया है. अभियान चलाने के लिए पुलिस को थानावार शराब कारोबारियों के साथ-साथ शराब बनानेवाले और उनके ठिकाने के बारे में […]

रांची : राज्य में अवैध शराब कारोबारी और अवैध शराब बनानेवालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गयी है. मुख्य सचिव के निर्देश और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के आदेश पर अभियान शुरू किया गया है. अभियान चलाने के लिए पुलिस को थानावार शराब कारोबारियों के साथ-साथ शराब बनानेवाले और उनके ठिकाने के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.
मुख्य सचिव ने डीजीपी को पत्र में लिखा था कि उत्पाद राजस्व के हित में राज्य में अवैध शराब के निर्माण,बिक्री और वितरण पर नियंत्रण लाना आवश्यक है. शराब के अवैध निर्माण और बिक्री के संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी से ही अंकुश लग सकता है. साथ ही जहरीली शराब से मृत्यु जैसी मानव जनित आपदा पर भी रोक लगती है और सरकार को उत्पाद राजस्व की प्राप्ति भी होती है.
पत्र में यह भी लिखा है कि उत्पाद विभाग में अधिकारियों और कर्मियों की अत्यंत कमी है. जबकि छापेमारी और निगरानी क्षेत्र काफी विस्तृत है. जिसके कारण पुलिस बल के पर्याप्त सहयोग से बिना अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करना कठिन कार्य है.
इसलिए सभी थानों को भी इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए निर्देश दिये जायें. इसके बाद रांची जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय शराब कारोबारियों और शराब बनानेवालों की सूची पुलिस को उपलब्ध करायी गयी है.
थानावार उपलब्ध करायी गयी सूची में डोरंडा, गोंदा, जगन्नाथपुर, पिठोरिया, रातू, ठाकुरगांव, अरगोड़ा, बेड़ो, ओरमांझी, टाटीसिलवे, बुंडू, कांके, तुपुदाना, नामकुम, सुखदेवनगर, चुटिया, सिल्ली, अनगड़ा, सिल्ली, सदर, नगड़ी, पंडरा, सोनाहातू, कोतवाली सहित अन्य क्षेत्रों के 181 लोगों की सूची रांची पुलिस को दी गयी है. अभियान के दौरान पुलिस पुराने शराब कारोबारियों और बेचनेवालों के बारे में भी सत्यापन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें