23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू

व्रतियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्री का वितरण आज से रातू : नहाय-खाय के साथ छठ व्रत गुरुवार से शुरू हो गया. शुक्रवार को व्रती निर्जला उपवास के बाद शाम को खरना करेंगे. शनिवार को अस्ताचलगामी तथा रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. शुक्रवार को सामाजिक संगठन युवा चेतना शक्ति द्वारा काली मंदिर […]

व्रतियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्री का वितरण आज से
रातू : नहाय-खाय के साथ छठ व्रत गुरुवार से शुरू हो गया. शुक्रवार को व्रती निर्जला उपवास के बाद शाम को खरना करेंगे. शनिवार को अस्ताचलगामी तथा रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. शुक्रवार को सामाजिक संगठन युवा चेतना शक्ति द्वारा काली मंदिर के सामने सुबह 11 बजे से तथा श्री साईं स्वयंसेवी संस्था रातू द्वारा युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में एनएच-75 पर एसबीएल गेट के सामने अपराह्न तीन बजे व शनिवार को दुर्गापूजा समिति तिलता के तत्वावधान में काठीटांड़ चौक पर सुबह आठ बजे से छठ व्रतियों के बीच फल, सूप सहित पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा.
छठ घाट की साफ-सफाई की गयी : कांके. छठ पूजा समिति कांके द्वारा आइआइसीएम रोड पोटपोटो नदी पर व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट की जेसीबी मशीन व मजदूर लगाकर साफ-सफाई करायी गयी. नदी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि व्रतियों के बीच फल, दतवन, चाय, दूध, सूखा नारियल, ईख, पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. दो दर्जन से अधिक महिला परिधान कक्ष भी बनाये जा रहे हैं. इधर, छठ पूजा समिति चुरीनगढ़हा द्वारा जुमार नदी कांके-पिठोरिया रोड में छठ घाट तैयार किया गया. नदी की साफ-सफाई की गयी. समिति द्वारा इस बार फल, दूध व पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. वहीं सुकुरहुटू छठ तालाब पर समाजसेवी प्रभात भूषण के नेतृत्व में सदस्यों ने छठ घाट का निर्माण किया व साफ-सफाई की.
पूजन सामग्री का वितरण आज : नामकुम. छठ महापर्व के अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव विनोद सिंह द्वारा शुक्रवार को नामकुम स्टेशन स्थित संकट मोचन मंदिर प्रांगण में व्रतियों के बीच 1001 सूप व पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. अर्घ्य के दिन छठ घाट पर व्रतियों के लिए दूध व चाय की व्यवस्था की जायेगी.इधर हटिया व्यापार मंच द्वारा दो नवंबर को हटिया महावीर चौक पर सुबह सात बजे से व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी मंच के अध्यक्ष सतीश साहू ने दी.
बैठक में कई निर्णय : रातू. छठ पूजा समिति के तत्वावधान में फन कैसल पार्क में बैठक हुई. समिति के संरक्षक पार्क निदेशक नितेश नाथ शाहदेव ने छठ व्रतियों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
तालाब परिसर में भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित करने, किसी भी राजनीतिक व व्यक्ति विशेष का फ्लेक्स-बैनर नहीं लगाने, चेंजिंग रूम की सुविधा व छठ घाट में किसी भी व्यक्ति का घाट आरक्षित नहीं रहने का निर्णय लिया गया. मौके पर संजय साहू, हरी साहू, राजकुमार, शिवनाथ उरांव, फुल कुमारी देवी, अभिराज, रवि कुमार, नलिन सिंह, शंकर उरांव, बंधन कुजूर, सुबोध साहू, रूपेश कुमार, परीक्षित सिंह, कोमल कुमार, रवि मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
स्वर्णरेखा छठ घाट जानेवाली सीढ़ी जर्जर
हटिया. हटिया में स्वर्णरेखा नदी छठ घाट तक जानेवाली सीढ़ी अत्यंत जर्जर हो चुकी है. महापर्व छठ शुरू हो चुका है, लेकिन इस सीढ़ी की अबतक मरम्मत नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि इस सीढ़ी की मरम्मत के प्रति न तो जिला प्रशासन का ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का.
छठ तालाब का किया निरीक्षण
इटकी. छठ पर्व को लेकर प्रखंड के करीब आधा दर्जन तालाब, पंडरा नदी सहित अन्य जलाशयों में व्रती अर्घ्य देंगे. केसरी नया तालाब स्थित छठ घाट व पहुंच पथ की सफाई का कार्य शिवसेना व बाहरी तालाब के घाटों की सफाई कुशवाहा बाल समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है. गुरुवार को बीडीओ पंकज कुमार व इटकी पश्चिमी पंचायत की मुखिया निर्मला भेंगरा ने छठ तालाब व पहुंच पथों का निरीक्षण किया. मौके पर शिवसेना के मांडर विस प्रभारी भोला उरांव, अभय पांडेय, बलराम गोप, लाल गौरव नाथ शाहदेव, लक्ष्मी महतो, सनी महतो व जावेद मियां सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें