रांची : धनतेरस और दीपावली को लेकर हर किसी ने अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी की. इस बार पटाखों की खूब बिक्री हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार, रांची समेत पूरे झारखंड में पटाखों की बिक्री लगभग 25 करोड़ रुपये की हुई. अगर रांची की बात करें, तो अब तक राजधानी में लगभग 10 करोड़ रुपये के पटाखों की बिक्री हुई.
Advertisement
दीपावली में खूब चमका पटाखों का कारोबार, रांची में बिके 10 करोड़ के पटाखे, पूरे झारखंड में करीब 25 करोड़ की हुई बिक्री
रांची : धनतेरस और दीपावली को लेकर हर किसी ने अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी की. इस बार पटाखों की खूब बिक्री हुई. बाजार के जानकारों के अनुसार, रांची समेत पूरे झारखंड में पटाखों की बिक्री लगभग 25 करोड़ रुपये की हुई. अगर रांची की बात करें, तो अब तक राजधानी में लगभग 10 करोड़ […]
लोगों की भीड़ दिखी
शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पटाखा खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ दिखी. कांके रोड और ओरमांझी स्थित ट्रेड फ्रेंड्स, जयपाल सिंह स्टेडियम, हरमू मैदान, मेजर कोठी गुमला रोड एवं कटहल मोड़ रिंग रोड स्थित साहू एंड संस में पटाखों की बिक्री हो रही है. शाम में पटाखा दुकानों में काफी भीड़ रही.
हर प्रकार के पटाखे हैं बाजार में
बाजार में हर प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं. अलग-अलग पटाखों के अलावा फैमिली पैक वाले पटाखे उपलब्ध हैं. यह पैक 649 रुपये से लेकर 6,644 रुपये में उपलब्ध है. कम आवाज से लेकर आकर्षक लाइट वाले पटाखा हैं. म्यूजिकल चकरी, म्यूजिकल रोल, मल्टी म्यूजिकल रॉकेट से लेकर जादूगर अनार, छप्पड़ फाड़, सेवेन शॉट, फैंसी पाइप, पावर पैक चटाई, स्काइ रेडर, तू-तू मैं-मैं अनार, विसलिंग चकरी, टॉर्च, रस्सी, नाज रोम फैंसी, स्टेलर आदि पटाखे उपलब्ध हैं.
पटाखों की काफी मांग रही. रांची सहित पूरे झारखंड में दीपावली को लेकर पटाखों का कारोबार लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस बार तरह-तरह के पटाखे बाजार में लाये गये थे.
बिमल सिंघानिया, प्रोपराइटर, ट्रेड फ्रेंड्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement