मसलिया/पालोजोरी : जनादेश यात्रा के तहत झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार मसलिया के दलाही और देवघर के पालोजोरी में जनसभा की. उन्होंने कहा कि 2019 में झाविमो की सरकार बनी तो यहां के किसानों के खेत के लिए पानी की व्यवस्था होगी. कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर सरकार ने पांच साल में सिंचाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर डोभा तो खुदवाये, लेकिन एक भी डोभा में पानी नहीं है.
उनकी सरकार बनी तो एक साल में चेक डैम, नहर व बड़े-बड़े तालाब बनाकर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कहा कि झाविमो सत्ता में आकर टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति व प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को वेतनमान के साथ नौकरी व उनका स्थायीकरण का काम करेगी. मैट्रिक व इंटर पास िवद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप भी दिया जायेगा.