28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोगों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा महानगर : डॉ नागर

पारस एचइसी अस्पताल का किया गया उदघाटन रांची : पारस एचइसी अस्पताल का उदघाटन सोमवार को एमडी डॉ धर्मिंदर नागर और ज्वाइंट एमडी डॉ गुरदीप नागर ने किया. डॉ धर्मिंदर नागर ने कहा कि अस्पताल खुलने से अब लोगों को महानगर नहीं जाना पड़ेगा. अभी यह अस्पताल 54 बेड का है. जल्द ही 300 बेड […]

पारस एचइसी अस्पताल का किया गया उदघाटन
रांची : पारस एचइसी अस्पताल का उदघाटन सोमवार को एमडी डॉ धर्मिंदर नागर और ज्वाइंट एमडी डॉ गुरदीप नागर ने किया. डॉ धर्मिंदर नागर ने कहा कि अस्पताल खुलने से अब लोगों को महानगर नहीं जाना पड़ेगा. अभी यह अस्पताल 54 बेड का है.
जल्द ही 300 बेड का सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल होगा. अस्पताल के यूनिट हेड डॉ नीतेश ने कहा कि अभी जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, इएनटी विभाग, दंत रोग विभाग तथा फिजियोथेरेपी विभाग में इलाज की सुविधा उपलब्ध है.
वहीं 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दो ऑपरेशन थियेटर, छह बेड का आइसीयू, चार बेड का नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष, लेबर रूम और कई अन्य सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं. अस्पताल में अभी 12 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. अस्पताल के विस्तार पर उन्होंने कहा कि तीन वर्ष की अवधि में यहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कैथ लैब, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, कैंसर तथा किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधाएं बहाल की जायेगी.
वहीं एचइसी कर्मियों को प्रबंधन के साथ हुए समझौते के अनुसार सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर पारस हेल्थ केयर के चीफ ऑपरेटिंग अफसर डॉ शंकर नारंग, बिजनेस स्टेटजी डायरेक्टर डॉ कपिल गर्ग, रीजनल डायरेक्टर डॉ तलत हलीम, फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ अजय सिंह, बीपी मार्केटिंग पुनीत श्रीवास्तव, एचइसी के कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, निदेशक विपणन राणा एस चक्रवर्ती, श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह सहित एचइसी के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें