रांची : राजधानी में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस एक घंटे की बारिश में शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं. नालियों का पानी सड़कों पर पहने लगा. इस कारण राहगीरों व दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को काफी परेशानी हुई. वहीं कई मोहल्लों में बारिश का पानी घरों में घुस गया.जलजमाव के कारण जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप सड़क पूरी तरह से तालाब जैसा दिख रही थी.
Advertisement
एक घंटे की बारिश में शहर हुआ पानी-पानी
रांची : राजधानी में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस एक घंटे की बारिश में शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं. नालियों का पानी सड़कों पर पहने लगा. इस कारण राहगीरों व दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को काफी परेशानी हुई. वहीं कई मोहल्लों में बारिश का पानी घरों में घुस गया.जलजमाव […]
वाहनों के आधे चक्के यहां पानी से डूब जा रहे थे. वहीं हलधर प्रेस गली व कचहरी मोहल्ले में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया था. डेली मार्केट के समीप नाली जाम होने के कारण नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा. पानी के साथ-साथ नाली में जमा कचरा भी सड़क पर फैल गया. इस कारण आम लोगों को सड़क से आवागमन करने में काफी परेशानी हुई.
कांके रोड में शाहदेव मैरेज हाउस के समीप मेन रोड में ही सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हाे गयी थी. वाहन चालकों को इस कारण यहां से वाहन लेकर गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी. कोकर सब्जी मंडी के समीप भी नाली जाम होने के कारण बारिश का पानी नाली से निकल कर सड़क पर बहने लगा. इस कारण नाली में जमा सब्जी व मुर्गे-मछलियों के अवशेष सड़क पर बिखर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement