13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : महंगा पड़ा फेसबुक पर दोस्ती करना, ठग लिये 18.20 लाख

रांची : फेसबुक पर दोस्ती कर जमीन कारोबार में निवेश के बदले अधिक मुनाफा का झांसा देकर 18.20 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार बैंककर्मी डेजी वंदना ने मंगलवार को मामले में लिखित शिकायत अरगोड़ा थाना में की है. शिकायत के अनुसार न्यू पिपरटोली निवासी डेजी वंदना 2016 से […]

रांची : फेसबुक पर दोस्ती कर जमीन कारोबार में निवेश के बदले अधिक मुनाफा का झांसा देकर 18.20 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार बैंककर्मी डेजी वंदना ने मंगलवार को मामले में लिखित शिकायत अरगोड़ा थाना में की है. शिकायत के अनुसार न्यू पिपरटोली निवासी डेजी वंदना 2016 से 2019 तक कोरबा (छत्तीसगढ़) आंध्र बैंक में पदस्थापित थीं. वर्ष 2018 में फेसबुक के जरिये संतोष मिंज नामक व्यक्ति से उनकी पहचान हुई थी.
उसने खुद को रांची का बड़ा जमीन कारोबारी बताया था. इसके बाद डेजी को जमीन कारोबार में पहले पांच लाख निवेश के एवज में एक माह में डेढ़ लाख रुपये मुनाफा का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही संतोष ने अपने कारोबारी पार्टनर के रूप में मोसिम अंसारी का नाम बताया था. डेजी ने निवेश के लिए आरटीजीएस के जरिये विभिन्न तिथियों में मोसिम अंसारी के एकाउंट में 13.20 लाख रुपये ट्रांसफर किये.
जिस बैंक में वह पदस्थापित थीं उस बैंक के एक ग्राहक पवन कुमार जायसवाल ने भी मुनाफा कमाने के लिए संतोष मिंज से बात कर पांच लाख रुपये मोसिम अंसारी के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया, लेकिन उसे निवेश किये गये रुपये वापस नहीं मिले. इसके बाद डेजी को पवन जायसवाल के रुपये वापस करने पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें