18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : दो दिनी मुड़मा जतरा आज से विस अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

मांडर : मुड़मा में 14 व 15 अक्तूबर को लगनेवाले दो दिवसीय जतरा की तैयारी पूरी हो चुकी है. 14 अक्तूबर को सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा की अगुवाई में चालीस पाड़हा के पाहनों द्वारा जतरास्थल पर शक्ति खूंटा की पूजा-अर्चना के बाद यह जतरा शुरू हो जायेगा. संचालन समिति के अनुसार जतरा के उद्घाटन […]

मांडर : मुड़मा में 14 व 15 अक्तूबर को लगनेवाले दो दिवसीय जतरा की तैयारी पूरी हो चुकी है. 14 अक्तूबर को सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा की अगुवाई में चालीस पाड़हा के पाहनों द्वारा जतरास्थल पर शक्ति खूंटा की पूजा-अर्चना के बाद यह जतरा शुरू हो जायेगा.
संचालन समिति के अनुसार जतरा के उद्घाटन समारोह में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. जतरा में आनेवाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन व जतरा संचालन समिति द्वारा तमाम आवश्यक इंतजाम किये गये हैं.
रविवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ झा व अन्य अधिकारियों ने जतरा की तैयारी का जायजा लिया. विधि व्यवस्था को लेकर यहां तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. स्थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर भी समर्थकों के साथ जतरा की तैयारी देखने मुड़मा पहुंची थीं.
सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन से होगी जतरा की निगरानी : मुड़मा जतरा में शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जतरा को चार जोन में बांटकर 45 दंडाधिकारियों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल के साथ-साथ यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की गयी है. जतरा में हर कोने पर नजर रखने के लिए आठ वाच टावर बनाये गये हैं. हर खास स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी.
एनएच-75 में 14 व 15 को रूट डायवर्ट
दो दिवसीय मुड़मा जतरा को लेकर प्रशासन की ओर से 14 अक्तूबर से ब्रांबे से मांडर तक एनएच-75 में रूट डायवर्ट किया गया है. एनएच-75 में रांची से डालटेनगंज व लोहरदगा की ओर जानेवाले तमाम बड़े वाहन ब्रांबे चौक से ढवठाटोली, बरगड़ी, चटवल होते हुए चोरेया मोड़ में निकलेंगे.
वहीं डालटेनगंज व लोहरदगा से रांची की ओर आनेवाले बड़े वाहन टांगरबसली मोड़ से केसा मोड़ होते हुए रांची की ओर जायेंगे. इसके अलावा ब्रांबे से मांडर तक प्रत्येक मोड़ में बैरिकेडिंग रहेगी. इस रूट में 14 अक्तूबर को पूर्वाह्न चार बजे से 15 अक्तूबर की शाम तक टेंपो व अन्य छोटे वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. लोगों को निर्धारित स्पॉट से पैदल ही मेला तक आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें