28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस के आदेश के बाद भी लंबित हैं 13 लाख आवेदन, नही बन रहा स्थानीय निवासी, जाति, आय प्रमाण पत्र

रांची : झारखंड के 284 अंचल कार्यालयों में पांच सितंबर से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने का काम बाधित होने से लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ गयी है. 10 दिन पहले तक इस तरह के 12 लाख आवेदन लंबित थे, आज यह संख्या 13 लाख पहुंच गयी है. इसमें लगभग 60,000 […]

रांची : झारखंड के 284 अंचल कार्यालयों में पांच सितंबर से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने का काम बाधित होने से लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ गयी है. 10 दिन पहले तक इस तरह के 12 लाख आवेदन लंबित थे, आज यह संख्या 13 लाख पहुंच गयी है. इसमें लगभग 60,000 से अधिक आवेदन दाखिल-खारिज के हैं. मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने सभी उपायुक्तों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया था.
इसके बावजूद लंबित आवेदनों में कमी आने की जगह इनकी संख्या बढ़ गयी. उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर से राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल के कारण अंचल कार्यालयों में कोई काम नहीं हो रहा था. 10 अक्तूबर को हुए समझौते के बाद उनकी हड़ताल खत्म हो गयी. झारखंड उप निरीक्षक संघ के संरक्षक भरत कुमार सिन्हा ने बताया कि जनहित में राजस्व उप निरीक्षक युद्धस्तर पर कार्य कर लंबित आवेदनों का तेजी से निष्पादन करेंगे.
ब्लॉक कर दिये गये हैं लॉगइन : हड़ताल समाप्त होने के बाद राजस्व उप निरीक्षकों ने योगदान दे दिया है, लेकिन अभी वे अॉनलाइन काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनका लॉग-इन नहीं खुला है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी कर्मी हड़ताल पर थे. ऐसी स्थिति में उनका लॉग-इन ब्लॉक कर दिया गया था. दूसरे कर्मियों से उनका काम लिया जा रहा था. पूरी तरह लॉग इन ओपेन करने में दो से तीन दिन लग जायेंगे.
जिलावार 15 दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदन
बोकारो 34857
चतरा 43921
देवघर 27664
धनबाद 69694
दुमका 30053
पूर्वी सिंहभूम 58085
गढ़वा 72866
गिरिडीह 62896
गोड्डा 34436
गुमला 38289
हजारीबाग 77189
जामताड़ा 11687
खूंटी 27130
कोडरमा 23851
लातेहार 35449
लोहरदगा 12681
पाकुड़ 17041
पलामू 137194
रामगढ़ 38081
रांची 192785
साहिबगंज 36777
सरायकेला 46067
सिमडेगा 42174
पश्चिमी सिंहभूम 54514

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें