Advertisement
रांची : जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बने कार्यालय : मुख्यमंत्री
अरगोड़ा में खुला सांसद संजय सेठ का केंद्रीय कार्यालय सह समाधान केंद्र रांची : सांसद संजय सेठ के केंद्रीय कार्यालय सह समाधान केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास व बिहार के मंत्री व झारखंड के सह प्रभारी नंद किशोर यादव ने किया. अरगोड़ा-कडरू मार्ग पर स्थित कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए […]
अरगोड़ा में खुला सांसद संजय सेठ का केंद्रीय कार्यालय सह समाधान केंद्र
रांची : सांसद संजय सेठ के केंद्रीय कार्यालय सह समाधान केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास व बिहार के मंत्री व झारखंड के सह प्रभारी नंद किशोर यादव ने किया. अरगोड़ा-कडरू मार्ग पर स्थित कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय कार्यालय जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बिंदु बने.
जनता व कार्यकर्ता की सुविधा के लिए कार्यालय का होना जरूरी है. जन प्रतिनिधि की पहली जिम्मेवारी जनता के प्रति होनी चाहिए, जिसका अनुपालन संजय सेठ ने किया है. सह प्रभारी नंद किशोर यादव ने कहा कि समाधान केंद्र खुलने से जनता की समस्याओं का समाधान एक ही जगह से हो पायेगा.
सांसद संजय सेठ ने कहा कि हर विधानसभा में समाधान केंद्र खोला जायेगा. यहां हर माह चौपाल लगाया जायेगा. इसमें बीडीओ, सीओ समेत प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. लोगों की समस्याओं का समाधान ऑनस्पॉट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यालय दिन के 10 बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा.
मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद समीर उरांव, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विधायक नवीन जायसवाल, जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, अमित कुमार, संजय जायसवाल, मनोज मिश्रा, सीमा शर्मा, संजय पोद्दार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement