रांची : मुंडारी और खूंटकट्टी गांव वाले किसानों को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लाभ गांव के मुंडा द्वारा सत्यापन करने के बाद मिलेगा. पूर्व में मुंडारी और खूंटकट्टी गांव वाले किसानों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पा रहा था. झारखंड कैबिनेट ने मुंडा को यह अधिकार दिया है. इसका संकल्प कृषि विभाग ने जारी कर दिया है.
Advertisement
मुंडा के सत्यापन के बाद मिलेगा मुंडारी व खूंटकट्टी गांव के किसानों को लाभ
रांची : मुंडारी और खूंटकट्टी गांव वाले किसानों को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का लाभ गांव के मुंडा द्वारा सत्यापन करने के बाद मिलेगा. पूर्व में मुंडारी और खूंटकट्टी गांव वाले किसानों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पा रहा था. झारखंड कैबिनेट ने मुंडा को यह अधिकार दिया है. इसका संकल्प कृषि विभाग ने […]
इसके अनुसार, संबंधित अंचल कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए मुंडारी और खूंटकट्टी गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें वैसे भू धारी जो अपना लगान मुंडा को देते हैं, उनको अंचल कार्यालय द्वारा चार फॉर्म (ए,बी,सी,डी) दिया जायेगा.
अंचल कार्यालय में भी यह फॉर्म उपलब्ध रहेगा. भरा हुआ फॉर्म मुंडा के पास जमा होगा. मुंडा लगान रसीद के साथ फॉर्म अंचल कार्यालय में जमा करायेंगे. इसके बाद स्कीम का लाभ देने के लिए इंट्री की जायेगी. इन इलाकों में जमीन का लगान मुंडा के पास जमा होता है.
स्कीम से वंचित हो रहे थे किसान : मुंडा और खूंटकट्टी वाले इलाकों के किसान मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना से वंचित रह जा रहे थे. आवेदन के साथ जमीन की रसीद मांगी जाती थी. इन इलाकों के किसान मुंडा के पास लगान जमा करते हैं. इस स्कीम के तहत किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement