रांची : चिरौंदी स्थित तारामंडल अब दुर्गा पूजा छुट्टी के बाद पुन: खोला जायेगा. ऑपरेटर के छुट्टी पर जाने की वजह से इसे फिलहाल स्थगित रखा गया है. मुख्यमंत्री ने चार अक्तूबर को इसका उदघाटन किया था.
Advertisement
दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद दोबारा चालू होगा तारामंडल
रांची : चिरौंदी स्थित तारामंडल अब दुर्गा पूजा छुट्टी के बाद पुन: खोला जायेगा. ऑपरेटर के छुट्टी पर जाने की वजह से इसे फिलहाल स्थगित रखा गया है. मुख्यमंत्री ने चार अक्तूबर को इसका उदघाटन किया था. कार्यकारी निदेशक डॉ गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोलकाता स्थित केंद्रीय कल्चरल विभाग के अंतर्गत क्रिएटिव […]
कार्यकारी निदेशक डॉ गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोलकाता स्थित केंद्रीय कल्चरल विभाग के अंतर्गत क्रिएटिव म्यूजियम डिजाइनर के ऑपरेटर के पूजा छुट्टी से वापस लौटते ही इसे पुन: चालू कर दिया जायेगा. अॉपरेटर कोलकाता के ही हैं. श्री गुप्ता ने बताया कि अब शो अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी दिखाया जायेगा.
हिंदी में डब करने का कार्य प्रगति पर है. साथ ही तारामंडल के प्रचार-प्रसार के लिए पूजा अवकाश के बाद लगभग एक हफ्ते तक लोगों को नि:शुल्क शो दिखाया जायेगा. इसमें ग्रामीण इलाके के स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल रहेंगे. सामान्य लोगों के लिए तारामंडल में प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 50 रुपये रखा गया है, जबकि स्टूडेंट अाइ कार्ड दिखाने पर 10 रुपये की रियायत दी जायेगी.
यानी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क 40 रुपये रखा गया है. समूह में स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए शुल्क में रियायत के संबंध में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. शीघ्र ही विभाग द्वारा इस पर भी निर्णय ले लिया जायेगा. श्री गुप्ता ने बताया कि दर्शकों की भीड़ को देखते हुए ही रोजाना अलग-अलग चार शो दिखाये जायेंगे. फिलहाल दिन के 11 बजे से यह शो चलेगा. एक शो की अवधि लगभग आधे घंटे की होगी. तारामंडल में 145 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement