Advertisement
रांची : 15934 ने नहीं बनायी बायोमेट्रिक उपस्थिति, रुका मानदेय
सरकार के निर्देश का पारा शिक्षक नहीं कर रहे हैं पालन, लगातार बढ़ रही हैं मुिश्कलें रांची : राज्य के पारा शिक्षक निर्देश और मानदेय पर रोक के बाद भी बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बना रहे हैं. बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने के लिए जुलाई में लगभग सात हजार पारा शिक्षकों का मानदेय रोका गया था. अगस्त […]
सरकार के निर्देश का पारा शिक्षक नहीं कर रहे हैं पालन, लगातार बढ़ रही हैं मुिश्कलें
रांची : राज्य के पारा शिक्षक निर्देश और मानदेय पर रोक के बाद भी बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बना रहे हैं. बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने के लिए जुलाई में लगभग सात हजार पारा शिक्षकों का मानदेय रोका गया था. अगस्त में ऐसे पारा शिक्षकों की संख्या बढ़कर 15 हजार से भी अधिक हो गयी है.
झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शुक्रवार को पारा शिक्षकों के अगस्त माह का बकाया मानदेय जारी किया गया.राज्य में कुल 63117 पारा शिक्षक हैं, जिसमें से 47183 पारा शिक्षकों का ही अगस्त का मानदेय भेजा गया है. शेष 15934 पारा शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का रिकार्ड नहीं मिला, इस कारण फिलहाल इन शिक्षकों का मानदेय नहीं भेजा गया. ऐसे पारा शिक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन कराया जायेगा. दुर्गापूजा के बाद उपस्थिति का सत्यापन जिला स्तर से किया जायेगा. इसके बाद मानदेय भुगतान का निर्णय लिया जायेगा. पिछली बार की तुलना में इस बार बायोमेट्रिक में उपस्थिति दर्ज नहीं करानेवाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, जिससे मुश्किलें बढ़ी हैं.
पारा शिक्षकों से मांगा गया है शपथ पत्र
रांची : बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने के कारण सात हजार से अधिक पारा शिक्षकों का जुलाई माह का मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान को लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा गया है. पारा शिक्षकों को शपथ पत्र देने को कहा गया है कि वे आगे बायोमेट्रिक उपस्थिति बनायेंगे. सभी डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया गया है कि वैसे पारा शिक्षकों से नियमित बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने संबंधित शपथ पत्र एवं जुलाई की दैनिक पंजी में दर्ज उपस्थिति बनाने की सत्यापित प्रति जिला परियोजना कार्यालय में जमा करें. इसके बाद मानदेय भुगतान पर निर्णय लिया जायेगा.
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने दिया था आश्वासन
रांची. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों परियोजना के अधिकारियों को आश्वासन दिया था कि सभी पारा शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति बनायेंगे. वैसे पारा शिक्षक, जिन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए पंजीयन नहीं कराया है, उनके द्वारा जल्द पंजीयन कराये जाने का अाश्वासन दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement